फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए. प्रारंभिक जांच में किसी संदिग्ध गतिविधि के संकेत नहीं मिले, लेकिन पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
- ब्रह्मपुर और नैनीजोर थाना क्षेत्रों में दो शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
- मौत के कारणों की जांच जारी, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पहला मामला ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का है, जहां झाड़ियों के बीच एक सड़ा-गला शव बरामद किया गया. शव की स्थिति इतनी खराब थी कि उसकी पहचान नहीं हो सकी. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए. प्रारंभिक जांच में किसी संदिग्ध गतिविधि के संकेत नहीं मिले, लेकिन पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. आसपास के थानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि हाल ही में कोई व्यक्ति लापता तो नहीं हुआ है.
थानाध्यक्ष ने जताई दस दिन पहले मौत की आशंका
ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि शव की स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति की मौत दस से पंद्रह दिन पहले हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
नैनीजोर में भी मिला शव
इसी दिन, दूसरी घटना नैनीजोर थाना क्षेत्र की है, जो ब्रह्मपुर थाना सीमा से सटा हुआ है. रविवार शाम को ढाबी और गजाधर बाबा डेरा के बीच एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नैनीजोर पुलिस को दी..पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
पुलिस जुटी जांच में :
दोनों घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर किसी को इन घटनाओं के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की जांच हर एंगल से की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
0 Comments