घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी, विरोध करने आए युवक को पीटा

महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट शुरु कर दिया. आरोपियों ने घर में रखे करीब 5 हजार रुपये भी जबरन छीन लिए बाद में इस बात की सूचना पर धर्मेंद्र चौधरी के परिवार का युवक सोनू चौधरी जब घर पहुंचा तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई.









                                           




- औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारीमपुर गांव का मामला
- मामले में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारीमपुर गांव में नाली विवाद में नामजद आरोपियों के द्वारा घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई. विरोध करने पर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. मामले में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र चौधरी के घर की नाली का पानी सड़क पर बह रहा था. इसी बात को लेकर गांव के ही सोनू खान, डब्लू खान, अरबाज खान और राजा खान उनके घर में घुस गए और उनकी पत्नी बेचनी देवी तथा अन्य महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट शुरु कर दिया. आरोपियों ने घर में रखे करीब 5 हजार रुपये भी जबरन छीन लिए बाद में इस बात की सूचना पर धर्मेंद्र चौधरी के परिवार का युवक सोनू चौधरी जब घर पहुंचा तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई. स्वजनों ने बताया कि नाली का पानी बहना तो एक बहाना है. यह सभी अभियुक्त अपनी दबंगई दिखाते रहते हैं. पूर्व में भी इन्हीं अभियुक्तों के द्वारा सोनू को मारा पीटा गया था. 

मामले में औद्योगिक थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.











Post a Comment

0 Comments