चौसा चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर 3 महिलाओं, 2 पुरुषों और 1 नाबालिग को अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ पकड़ा. कुल 43 लीटर अंग्रेजी शराब और 73 लीटर बीयर बरामद की गई है. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
- चौसा चेकपोस्ट पर जांच के दौरान पकड़ी गयी शराब की बड़ी खेप
- गिरफ्तार अभियुक्तों में 3 महिलाएं, 2 पुरुष और 1 नाबालिग शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब महिलाएं भी इस अवैध धंधे में लिप्त पाई जा रही हैं. रविवार को चौसा चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर 3 महिलाओं, 2 पुरुषों और 1 नाबालिग को अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ पकड़ा. कुल 43 लीटर अंग्रेजी शराब और 73 लीटर बीयर बरामद की गई है. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
प्रभारी उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को चौसा चेकपोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक ऑटो में सवार तीन महिलाओं को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से 43 लीटर अंग्रेजी शराब और 73 लीटर बीयर की बोतलें बरामद हुईं. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आरा नगर थाना के बीन टोली के मिथुन बिंद, गोवर्धन बिंद, राम अयोध्या की पत्नी चानमुनी, सुनील प्रसाद की पत्नी सोनी देवी और शियाशंकर बिंद की पत्नी सुशीला देवी शामिल हैं.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे थे और इसे आरा ले जाने की योजना थी. इनके साथ एक नाबालिग भी था. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है.
0 Comments