इस हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए, जबकि पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी है.
वाहन जांच करती पुलिस |
- छतनवार गांव में चोरी की बाइक बरामदगी को लेकर छापेमारी पर विवाद
- दो यूपी पुलिसकर्मी जख्मी, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में रविवार देर शाम उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब चोरी की बाइक बरामदगी को लेकर छापेमारी करने पहुंची यूपी पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए, जबकि पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों के अनुसार, बलिया कोतवाली की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि छतनवार गांव के यादव टोला स्थित धर्मराज यादव के घर चोरी की मोटरसाइकिल छुपाई गई है. इस सूचना के आधार पर बलिया पुलिस की टीम बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए रविवार शाम छापेमारी करने पहुंची थी. इससे पहले बलिया में एक लड़के को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया था, जिसने पूछताछ में धर्मराज यादव का नाम बताया था.
धर्मराज यादव के घर छापेमारी के दौरान पुलिस टीम तलाशी में जुटी थी कि तभी धर्मराज के परिजन और गांव के अन्य लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस दौरान बलिया कोतवाली के एसआई ज्ञान चंद्र शुक्ला और एएसआई राजू राय घायल हो गए. हमले में एसआई शुक्ला के हाथ में गंभीर चोट आई, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें लगीं.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. हमले के आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि यूपी पुलिस को छापेमारी से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करना चाहिए था, जिससे इस तरह की घटना को रोका जा सकता था. मामले की जांच जारी है और फरार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments