सड़क हादसे में युवक की मौत, काम से से लौटने के दौरान हुआ हादसा

मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. शुक्रवार रात करीब 9 बजे संजय नया भोजपुर से काम खत्म कर घर लौट रहा था. इसी दौरान लेवाड़ गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी.











                                           


- एनएच-922 पर हुआ दर्दनाक हादसा
- पुलिस ने शुरू की जांच, परिवार में छाया मातम

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के पास एनएच-922 पर शुक्रवार की रात एक अज्ञात वाहन ने राह चलते मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान उड़ियानगंज निवासी संजय राजभर (34 वर्ष) के रूप में हुई है. वह निर्मल राजभर का पुत्र था और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. शुक्रवार रात करीब 9 बजे संजय नया भोजपुर से काम खत्म कर घर लौट रहा था. इसी दौरान लेवाड़ गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी.

टक्कर लगने के बाद संजय गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर संजय के स्वजन अस्पताल पहुंचे. उनकी चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक संजय अपने पीछे पत्नी प्रियंका देवी और चार छोटे बच्चों को छोड़ गया है. वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, जिससे उसके जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.








Post a Comment

0 Comments