बताया कि वे पिछले दो घंटे से घटनास्थल पर मौजूद हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने आशंका जताई कि युवती आसपास के ही किसी गांव की हो सकती है, और उम्मीद जताई कि पोस्टमार्टम हाउस में उसके स्वजन पहुंच सकते हैं.
- रेलवे अधिकारियों की लापरवाही उजागर, चार घंटे तक नहीं मिली कोई सहायता
- स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया गांव के समीप एक अज्ञात युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी. दर्दनाक यह रहा कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद रेलवे प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया, जिससे शव लावारिस हालत में पड़ा रहा. स्थानीय लोगों द्वारा लगातार सूचना देने के बावजूद अधिकारियों की निष्क्रियता सामने आई, और शव को आवारा कुत्ते व पक्षी नुकसान पहुंचाते रहे.
मृत युवती लाल रंग की स्वेटर और काले रंग की सलवार पहने हुई थी. लोगों ने उसे कुलहरिया गांव की ओर से रेलवे ट्रैक की तरफ जाते हुए देखा था, लेकिन किसी ने पूछताछ नहीं की. शव की पहचान नहीं हो सकी, जिससे आत्महत्या और हादसे के बीच की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.
पुलिस सक्रिय, रेलवे प्रशासन बेखबर
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन रेलवे अधिकारी सीमा क्षेत्र का हवाला देकर कार्रवाई से बचते रहे. बाद में जब पत्रकारों ने जिले के पुलिस कप्तान शुभम आर्य को सूचना दी, तब औद्योगिक थाना पुलिस हरकत में आई. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि वे पिछले दो घंटे से घटनास्थल पर मौजूद हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने आशंका जताई कि युवती आसपास के ही किसी गांव की हो सकती है, और उम्मीद जताई कि पोस्टमार्टम हाउस में उसके स्वजन पहुंच सकते हैं.
स्थानीय लोगों में रेलवे प्रशासन की उदासीनता को लेकर आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो शव को इस स्थिति में नहीं छोड़ना पड़ता. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन असली कारण पहचान के बाद ही सामने आएगा.
0 Comments