महाकुंभ यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे महाप्रबंधक ने बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण उपायों की भी समीक्षा की. उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी को निर्देश दिया कि स्टेशन पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ाई जाए और सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाए. यात्रियों की सुविधा के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम को सक्रिय रखा जाए ताकि वे ट्रेनों की सही जानकारी समय पर प्राप्त कर सकें.










                                           


  • महाप्रबंधक ने पटना-डीडीयू-गया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया
  • सुरक्षा, यात्री सुविधा और भीड़ प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और महाकुंभ 2025 के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा के लिए मंगलवार को दानापुर रेल मंडल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने निरीक्षण किया. यह निरीक्षण महाकुंभ में जा रहे यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए किए गए विशेष इंतजामों को परखने के लिए किया गया. महाप्रबंधक अपने विशेष सैलून से सुबह करीब 10:00 बजे बक्सर पहुंचे और यहां की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) स्टेशन के लिए रवाना हो गए.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, टिकट काउंटर और प्लेटफार्मों पर सफाई व्यवस्था को देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु यात्रा करेंगे, इसलिए स्टेशन पर साफ-सफाई, बैठने की उचित व्यवस्था और सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए.

सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट की समीक्षा

महाप्रबंधक ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण उपायों की भी समीक्षा की. उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी को निर्देश दिया कि स्टेशन पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ाई जाए और सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाए. यात्रियों की सुविधा के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम को सक्रिय रखा जाए ताकि वे ट्रेनों की सही जानकारी समय पर प्राप्त कर सकें.

महाकुंभ के लिए विशेष इंतजाम

महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाकुंभ के दौरान स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग एरिया बनाए जाएं, जहां श्रद्धालुओं के लिए बैठने, पानी और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों. उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए.

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि अंतिम समय में प्लेटफार्म न बदला जाए ताकि यात्रियों को असुविधा न हो. साथ ही, महाकुंभ के दौरान विशेष ट्रेनों के संचालन की भी समीक्षा की गई.

पटना-डीडीयू-गया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

महाप्रबंधक ने बक्सर स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद पटना-डीडीयू और डीडीयू-गया-किऊल रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम, पुलों और संरक्षा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत चौधरी और डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता भी उपस्थित थे.

डीडीयू यार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने परंपरागत आईआर लाइन के डीएफसीसी (Dedicated Freight Corridor) लाइन से जुड़ाव पर अधिकारियों से चर्चा की. इसके बाद न्यू गंजख्वाजा से न्यू चिरैला पौथू स्टेशन तक डीएफसीसी लाइन का निरीक्षण किया गया. साथ ही, सासाराम-डेहरी ऑन सोन-गया रेलखंड की संरक्षा और यात्री सुविधा से जुड़े पहलुओं पर भी गहन मुआयना किया गया.

अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक

महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने महाकुंभ 2025 को लेकर उच्चस्तरीय बैठक भी की, जिसमें सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों और विभागाध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक में क्राउड मैनेजमेंट, विशेष ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो और स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखी जाए.

महाप्रबंधक ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि ज्यादा भीड़भाड़ वाले ट्रेनों के सामान्य कोच में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाने की व्यवस्था की जाए ताकि अव्यवस्था न हो. उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर और एटीवीएम फैसिलिटेटर लगाने का भी निर्देश दिया ताकि यात्रियों को टिकट लेने में कोई परेशानी न हो.

निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीटीआई अजय कुमार, रेलवे स्टेशन मैनेजर कमलेश कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक विजेंद्र मुवाल समेत कई रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे प्रशासन महाकुंभ के लिए पूरी तरह से तैयार है और श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.












Post a Comment

0 Comments