कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती गरीबों और मजदूरों के नेता थे. उनके विचारों को मानने वाले लोग 26 फरवरी को शहीद भवन में एकत्रित होकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेंगे.
- चार जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे शामिल
- 26 फरवरी को शहीद भवन में भव्य समारोह
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि आगामी 26 फरवरी को भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, शहीद भवन में स्वामी सहजानंद सरस्वती की 136वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. साथ ही, शहीद भवन की जमीन दान करने वाले पूर्व विधायक शिवपूजन राय और भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री जगजीवन राम की प्रतिमाओं का भी अनावरण किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में बक्सर, कैमूर, रोहतास और भोजपुर जिलों के कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि, अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य, जिला अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद एवं पूर्व सांसद शामिल होंगे. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के निर्देशानुसार इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है.
प्रेस वार्ता के दौरान राजपुर विधानसभा के विधायक विश्वनाथ राम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय, प्रदेश कांग्रेस नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. शशि भूषण पांडेय, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद कुमार ओझा, वार्ड पार्षद एवं कांग्रेस नेता संतोष उपाध्याय, कांग्रेस नेता निर्मला देवी, संजय कुमार दुबे, त्रियोगी नारायण मिश्र, मनीष पांडेय, अजय पांडेय, अभिषेक मिश्रा, रंजन सिंह, दीपक पांडेय, अजय शुक्ला, अशोक कुमार पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, विवेकानंद पांडेय, अमित कुमार एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इस अवसर पर कांग्रेस पर्यवेक्षक डॉ. शशि भूषण पांडेय ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती गरीबों और मजदूरों के नेता थे. उनके विचारों को मानने वाले लोग 26 फरवरी को शहीद भवन में एकत्रित होकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेंगे.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि इस दिन बक्सर जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विधायक एवं पूर्व विधायक बैठक में भाग लेंगे.
राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम ने बक्सर जिले की जनता से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में इस समारोह में शामिल होकर कांग्रेस संगठन को सशक्त बनाने में योगदान दें.
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद ओझा ने कहा कि पहली बार चार जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हो रही है, जो भविष्य में पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी. इस आयोजन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह पैदा होगा.
0 Comments