नगर परिषद की सख्ती : बुलडोजर की गरज के बीच हटा अतिक्रमण

फुटपाथ और सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानदारों ने झोपड़ियां और कराकट के शेड लगा लिए थे. इससे राहगीरों और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी. 










                                           

  • गोलंबर पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जे जमींदोज
  • नगर परिषद की चेतावनी—फिर दोहराया कब्जा, तो होगी कड़ी कार्रवाई
  • गोलंबर में जाम का मुख्य कारण था अतिक्रमण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को गोलंबर इलाके में अवैध रूप से बनी झोपड़ियों और शेड को बुलडोजर से गिराया गया. नगर परिषद के अधिकारी जब पुलिस बल के साथ दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे, तो वहां मौजूद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. नगर परिषद ने साफ कर दिया कि शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गोलंबर क्षेत्र लंबे समय से जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा था. फुटपाथ और सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानदारों ने झोपड़ियां और कराकट के शेड लगा लिए थे. इससे राहगीरों और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को कई बार खुद से हटने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने निर्देशों की अनदेखी की.

बुलडोजर की गरज के बीच ढहाए गए अवैध ढांचे, अभियान जारी रहेगा

कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से सभी अवैध दुकानों और झोपड़ियों को धराशायी कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली. नगर परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी. अधिकारी लगातार शहर के विभिन्न हिस्सों में नजर रख रहे हैं, ताकि अवैध कब्जे फिर से न पनप सकें.

नगर परिषद की इस कार्रवाई से जहां आम लोगों को राहत मिली है, वहीं अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई दोबारा सरकारी जमीन पर कब्जा करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.












Post a Comment

0 Comments