माता अहिल्या धाम में सनातनी सम्मान समारोह 23 मार्च को

कहा, "मां अहिल्या धाम वह पावन स्थान है, जहां भगवान श्रीराम ने अपने चरणों की रज से अहिल्या उद्धार किया था. यह भूमि सनातन धर्म की आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है." 










                                           


 


- महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन करेगा भव्य आयोजन 

- सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों को मिलेगा बढ़ावा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अहिरौली स्थित मां अहिल्या धाम में 23 मार्च को सनातनी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन धर्म, संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों को संरक्षित और प्रचारित करना है. आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और स्थानीय लोगों में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है.

महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक एवं विश्वामित्र सेना प्रमुख राजकुमार चौबे ने बताया कि यह आयोजन सनातन धर्म के मूल्यों को बढ़ावा देने और धार्मिक परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "मां अहिल्या धाम वह पावन स्थान है, जहां भगवान श्रीराम ने अपने चरणों की रज से अहिल्या उद्धार किया था. यह भूमि सनातन धर्म की आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है."

उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और धार्मिक मूल्यों को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. सनातन संस्कृति से जुड़े विद्वानों, संतों और समाज के अन्य जागरूक लोगों को इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.

समारोह की तैयारियां और गतिविधियां

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. अशोक उपाध्याय ने बताया कि आयोजन को भव्य बनाने के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं, जो अलग-अलग जिम्मेदारियां निभा रही हैं. सेवा दल के युवाओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही, धाम के आसपास रंग-रोगन और सजावट का कार्य भी किया जा रहा है.

इस मौके पर धार्मिक प्रवचन, भजन-कीर्तन, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, जिससे सनातन परंपरा को नई ऊंचाईयां देने की कोशिश की जाएगी.

कई गणमान्य लोग होंगे शामिल

इस आयोजन में कपिल मुनि पांडे, शिव शंकर उपाध्याय, हीरा पाठक, शंभू पंडित, अभय कुमार चौबे, दीप नारायण चौबे, अभिषेक चौबे, हेमंत चौबे, मुकेश, शोले, मनीष, भूलन, सनी देओल, सिद्धार्थ चौबे, राजवीर चौबे, शिव, दिनेश, गोलू केशरी, राजन केशरी सहित कई प्रमुख लोग शामिल होंगे.

धार्मिक और सामाजिक जागरूकता का मंच

आयोजकों का कहना है कि सनातनी सम्मान समारोह केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास भी है. कार्यक्रम में धर्म और समाज सुधार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और सनातन संस्कृति को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी.

इस आयोजन से न केवल स्थानीय लोग जुड़ रहे हैं, बल्कि बाहर से भी श्रद्धालु इसमें भाग लेने आ रहे हैं. आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठान का हिस्सा बनें.












Post a Comment

0 Comments