बिजली कंपनी अधिकारी बनकर ठगे 56 हजार रुपये

अपराधियों के ठिकाने का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने लोगों से अपील की है कि किसी अनजान कॉलर के कहने पर कोई भी एप इंस्टाल न करें और बैंक से संबंधित जानकारी साझा करने से बचें.











                                           


  • व्हाट्सएप कॉल कर जाल में फंसाया
  • साइबर अपराधियों ने एप इंस्टाल कराकर उड़ाए पैसे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां ठगों ने खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बताकर एक उपभोक्ता के बैंक खाते से 56 हजार रुपये उड़ा लिए. यह घटना शहर के चरित्रवन मोहल्ले में रहने वाले विकास कुमार के साथ घटी, जिन्होंने इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को विकास कुमार के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल की. कॉल करने वाले ने खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बताते हुए आवेदक का उपभोक्ता नंबर भी बताया. इसके बाद ठग ने मीटर अपडेट करने के नाम पर एक एप इंस्टाल करने को कहा. निर्देशानुसार विकास कुमार ने एप इंस्टाल किया, जिसके बाद उसमें 13 रुपये जमा करने का विकल्प आया.

पीड़ित ने जैसे ही 13 रुपये का भुगतान किया, कुछ ही देर बाद उनके खाते से पहले 49,995 रुपये और फिर छह हजार रुपये कट गए. पैसे कटते ही उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत साइबर हेल्प नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर अपराधियों के ठिकाने का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने लोगों से अपील की है कि किसी अनजान कॉलर के कहने पर कोई भी एप इंस्टाल न करें और बैंक से संबंधित जानकारी साझा करने से बचें.











Post a Comment

0 Comments