महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सहायता देने पर जोर

बताया कि यदि कोई महिला परिवार में उपेक्षित हो रही है या ससुराल में प्रताड़ित हो रही है, तो वह बक्सर विधिक जागरूकता समिति में आवेदन दे सकती है. समिति की ओर से उसे कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी.











                                           



- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
- विधिक जागरूकता समिति के अध्यक्ष ने बताया अधिकारों का महत्व

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत "प्राधिकार आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को इटाढ़ी प्रखंड के बसांव खुर्द गांव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया समझाई गई.

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधिक जागरूकता पैनल की रेणु रणविजय ओझा उर्फ पप्पू जी ने की. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि यदि कोई महिला परिवार में उपेक्षित हो रही है या ससुराल में प्रताड़ित हो रही है, तो वह बक्सर विधिक जागरूकता समिति में आवेदन दे सकती है. समिति की ओर से उसे कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी.

इसके अलावा, मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग बच्चे, कर्णबधिर या मूकबधिर बच्चे भी इस विधिक सहायता योजना का लाभ उठा सकते हैं. सरकार द्वारा इनके लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ लेने के लिए उन्हें समिति के माध्यम से आवेदन देना होगा. इसी तरह, यदि कोई वरिष्ठ नागरिक परिवार में उपेक्षित हो रहा है, तो वह भी विधिक जागरूकता समिति में शिकायत दर्ज करा सकता है.

रेणु रणविजय ओझा ने कहा कि कई वरिष्ठ नागरिक जीवनभर मेहनत करके अपने बच्चों को बड़ा करते हैं, लेकिन वृद्धावस्था में उन्हें उपेक्षित कर दिया जाता है. ऐसे मामलों में विधिक सहायता समिति उनके अधिकारों की रक्षा करेगी और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करेगी. उन्होंने बताया कि समाज में किन्नर समुदाय के लिए भी कानूनी सहायता और सरकारी योजनाएं उपलब्ध हैं, जिससे वे मुख्यधारा में आकर अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं.

इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संजय मिश्रा, पंकज कुमारी, किरण कुमारी, पीएलबी अशोक कुमार, ललन ओझा, मर्कट चौहान, गणेश भर और सुनील भर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments