बसपा अकेले लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव : अनिल कुमार

भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियों की विचारधारा बहुजन समाज पार्टी से मेल नहीं खाती. उन्होंने कहा, "भाजपा और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है. एक सांपनाथ है, तो दूसरा नागनाथ. इनसे दूर रहकर ही बहुजन समाज को अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी." 













                                           

  • बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, आगामी चुनाव में मजबूती से लड़ने का संकल्प
  • भाजपा-कांग्रेस को बताया सांपनाथ-नागनाथ, दलितों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखने का ऐलान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बहुजन समाज पार्टी के राजपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकतम सीटों पर जीत हासिल करने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के मैदान में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. अध्यक्षता राजपुर विधानसभा अध्यक्ष सरोज साधु और संचालन कमलेश राव ने किया.

बसपा की विचारधारा अलग, भाजपा-कांग्रेस को बताया सांपनाथ-नागनाथ

अपने संबोधन में प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियों की विचारधारा बहुजन समाज पार्टी से मेल नहीं खाती. उन्होंने कहा, "भाजपा और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है. एक सांपनाथ है, तो दूसरा नागनाथ. इनसे दूर रहकर ही बहुजन समाज को अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी." उन्होंने कहा कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी और अपने समाज के सहयोग से बिहार की सत्ता की चाबी अपने हाथ में रखेगी.

डबल इंजन सरकार में दलितों की स्थिति दयनीय : अनिल कुमार

अनिल कुमार ने सरकार पर दलितों, शोषितों और वंचितों के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नौकरियों में आरक्षण समाप्त किया जा रहा है, शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है और सरकार वन नेशन, वन इलेक्शन की बात कर रही है, जबकि बसपा "वन नेशन, वन एजुकेशन" की मांग करती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर आगामी चुनाव में बसपा को अधिक से अधिक सीटों पर जिताने का आह्वान किया.

नीतीश सरकार पर भी साधा निशाना

अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वे पटना में बैठकर कहते हैं कि सड़कों का निर्माण हो गया है, लेकिन उन्हें राजपुर आकर देखना चाहिए कि यहां की सड़कों की क्या स्थिति है. उन्होंने कहा कि आज भी गरीब रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी बसपा भूमिहीनों को भूमि दिलाने का काम करेगी.

राजपुर में नीला झंडा फहराने का दावा

अनिल कुमार ने कहा कि इस बार राजपुर विधानसभा से बसपा मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज कर एक नया इतिहास रचेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी को मजबूत करें.

सम्मेलन में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, शिवकुमार कुशवाहा, संजय मंडल, लालजी राम, सुभाष अंबेडकर समेत कई नेताओं ने अपने विचार रखे. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, शिवबहादुर पटेल, जेपी यादव, मंजी यादव समेत सभी बूथ, सेक्टर और विधानसभा कमिटी के पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.











Post a Comment

0 Comments