सभी ने मिलकर पारंपरिक अंदाज में इस त्योहार को मनाया और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां साझा कीं. इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों और कर्मचारियों के योगदान की सराहना की.
- सद्भाव और सौहार्द का रंगारंग आयोजन
- बक्सर अग्निशमन कार्यालय में उमंग और उल्लास का माहौल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अग्निशमन कार्यालय परिसर में गुरुवार को मीडिया कर्मियों और अग्निशमन सेवा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दीं और सौहार्द का संदेश दिया.
समारोह में जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह और अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शिखा कुमारी विशेष रूप से मौजूद रहे. इनके साथ ही बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि और अग्निशमन कर्मी भी उपस्थित रहे.
समारोह में उल्लास का माहौल
कार्यक्रम में मीडिया और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मिलकर होली के पारंपरिक गीत गाए और गुलाल उड़ाकर इस पर्व की खुशियां मनाईं. मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी रोहित कुमार, कुंदन कुमार, फंटूश कुमार, डब्लू कुमार, अमोद कुमार, कृष्णा कुमार, चांदनी कुमारी, कोमल कुमारी, राजनांदनी, प्रियंका कुमारी और लवली कुमारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
सभी ने मिलकर पारंपरिक अंदाज में इस त्योहार को मनाया और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां साझा कीं. इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों और कर्मचारियों के योगदान की सराहना की.
जिला अग्निशमन पदाधिकारी का संदेश
इस अवसर पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव ने कहा, "होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने का अवसर भी है. अग्निशमन विभाग हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहता है, और मीडिया हमारी इस सेवा को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह आयोजन हमारे आपसी सहयोग को मजबूत बनाने का एक प्रयास है."
उन्होंने सभी कर्मियों से अपील की कि वे होली के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और आगजनी जैसी घटनाओं से बचाव के लिए सावधानी बरतें.
मिठाइयों के साथ हुआ समापन
समारोह के अंत में सभी को मिठाइयां वितरित की गईं, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया. इस आयोजन ने मीडिया और अग्निशमन विभाग के बीच सहयोग और सौहार्द को और मजबूत कर दिया.
0 Comments