स्व. पन्नालाल सर्राफ के नेत्रदान के लिए उनके स्वजन हुए सम्मानित

स्व. पन्नालाल जी के निधन के पश्चात उनके परिवार ने नेत्रदान करने का निर्णय लिया था, जिससे किसी जरूरतमंद को देखने की नई रोशनी मिल सकी. यह कार्य देहदान समिति के प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था. 












                                           


  • अग्रवाल समाज ने किया सराहनीय कार्य की प्रशंसा
  • नेत्रदान से मिली नई रोशनी, परिवार को मिला सम्मान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वर्गीय पन्नालाल जी सर्राफ के द्वादश कर्म के अवसर पर बक्सर अग्रवाल समाज ने उनके परिवार को सम्मानित किया. गौरतलब है कि स्व. पन्नालाल जी के निधन के पश्चात उनके परिवार ने नेत्रदान करने का निर्णय लिया था, जिससे किसी जरूरतमंद को देखने की नई रोशनी मिल सकी. यह कार्य देहदान समिति के प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था. इस महान कार्य की सराहना करते हुए समाज द्वारा स्व. पन्नालाल जी के सुपुत्र विनीत सर्राफ को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न सदस्यों ने इस पुनीत कार्य को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि नेत्रदान जैसे कार्य समाज में जागरूकता लाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. इससे न केवल किसी की दुनिया रोशन होती है, बल्कि यह समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत बनता है. अग्रवाल समाज ने स्व. पन्नालाल जी के परिवार द्वारा किए गए इस परोपकारी कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की.

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य किशनलाल सर्राफ, नारायण प्रसाद लोहिया, गिरधारी खेमका, कैलाश अग्रवाल, समाज के सचिव सुमित मानसिंहका, राजेश गोयल, दीपक अग्रवाल, संजय केजरीवाल, राजेश केजरीवाल, सज्जन अग्रवाल, अनिल मानसिंहका, पंकज मानसिंहका, नरेश पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल टिल्लू, विजय जोशी, संजीव अग्रवाल, शंकर बजाज, गिरधारी अग्रवाल, राजेश भौतिका, अंशु गोयल, अमित लोहिया, प्रमोद अग्रवाल, सीए मनोज टिबरेवाल, सुशील मानसिंहका, शरद सर्राफ, हेमंत सर्राफ सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

समाज के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के कार्य समाज को नई दिशा देते हैं और अधिक से अधिक लोगों को अंगदान और नेत्रदान जैसे महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए प्रेरित करते हैं. कार्यक्रम के अंत में स्व. पन्नालाल जी के परिवार ने अग्रवाल समाज का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे आगे भी समाजसेवा के कार्यों में योगदान देते रहेंगे.












Post a Comment

0 Comments