उन्होंने सफाईकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और यह आयोजन उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक प्रयास है.
- सफाईकर्मियों संग उल्लासपूर्वक मनाया गया रंगों का पर्व
- पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज यादव ने दी शुभकामनाएं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा नगरपंचायत कार्यालय में शुक्रवार को होली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि नगरपंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी ने सफाईकर्मियों को सम्मान देने के लिए स्वयं अपने हाथों से उन्हें भोजन परोसा. यह दृश्य भावनात्मक था और सफाईकर्मियों ने इसे अपनत्व और सम्मान का प्रतीक बताया.
इस अवसर पर मुख्य पार्षद किरण देवी ने सफाईकर्मियों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का पर्व भी है. यह हमें भारत की सांस्कृतिक विविधता की याद दिलाता है और समाज में एकता का संदेश देता है. उन्होंने सफाईकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और यह आयोजन उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक प्रयास है.
प्रीतिभोज में पार्षद ने स्वयं परोसा भोजन
नगरपंचायत द्वारा आयोजित प्रीतिभोज में मुख्य पार्षद
किरण देवी ने स्वयं अपने हाथों से सफाईकर्मियों को भोजन परोसा. यह देखकर सफाईकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने पार्षद के इस भाव को अपने प्रति सच्चे सम्मान का प्रतीक बताया.
सफाईकर्मियों ने कहा कि नगर प्रशासन द्वारा पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है, जिसमें हमें विशेष सम्मान और अपनापन महसूस हुआ. पार्षद द्वारा भोजन परोसने की यह पहल कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बन गई.
होली मिलन समारोह में पूर्व जिला पार्षद का संदेश
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि होली अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है. यह पर्व वसंत ऋतु के आगमन के साथ नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच को अपनाने की प्रेरणा देता है. उन्होंने सभी नगरवासियों से प्रेम और भाईचारे के संदेश को आत्मसात करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि हमारे देश की विविधता ही इसकी खूबसूरती है और होली इन रंगों की तरह सभी को एक साथ जोड़ने का कार्य करती है. यह पर्व न केवल पारंपरिक उत्सव है, बल्कि समाज में समरसता और मेल-जोल को बढ़ावा देने का भी माध्यम है.
नगर के गणमान्य लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद आनंद जी रावत, रिजवान खान, महेंद्र पांडे, शैलेश कुशवाहा, काजू मिश्रा, गोलू दुबे, सुनील कुमार यादव, राम लखन पाल, अधिवक्ता गोविंद खरवार, ईश्वर यादव, श्रीमान पांडे, राम आशीष कुशवाहा, इरशाद रजक, रामप्रवेश राजभर, विजय राम, मुकेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, शमीम शाह, प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश, जयराम कुशवाहा, मंगल देव पासवान, जितेश कुमार उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में सफाईकर्मी उपस्थित थे.
इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और नगर की स्वच्छता में निरंतर सहयोग बनाए रखने का संकल्प लिया.
0 Comments