वीडियो : तीन डिसमिल जमीन के लिए किसान की हत्या

आरोप लगाया कि दबंगों को स्थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है. उनका कहना है कि विधायक ने थाना पर दबाव बनाकर पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने से रोका. उन्होंने पुलिस प्रशासन से माँग की कि रामएकबाल यादव, मुरारी यादव सहित अन्य आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो.











                                           


दबंगों ने की बर्बर पिटाई, इलाज के दौरान तोड़ा दम
गाँव में आक्रोश, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिकरौल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गाँव में जमीनी विवाद में किसान की मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि तीन डिसमिल जमीन के लिए दबंगों ने 64 वर्षीय रामाज्ञा यादव को होलिका दहन से एक दिन पहले दरवाजे पर बाँधकर बेरहमी से पीटा. गंभीर रूप से घायल रामाज्ञा को पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद गाँव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए.


स्थानीय लोगों के अनुसार, किसान रामाज्ञा यादव का गाँव के ही कुछ दबंगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते आरोपियों रामएकबाल यादव, मुरारी यादव व अन्य ने उन्हें दरवाजे पर बाँधकर बेहरमी से पीटा. घटना की सूचना पर पहुँची डायल 112 की पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस पहले कार्रवाई करती, तो किसान की जान बच सकती थी.

मुखिया ने की न्याय की माँग

घटना की जानकारी मिलते ही मुंगाव पंचायत के मुखिया इंदल सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की माँग की और आरोप लगाया कि दबंगों को स्थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है. उनका कहना है कि विधायक ने थाना पर दबाव बनाकर पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने से रोका. उन्होंने पुलिस प्रशासन से माँग की कि रामएकबाल यादव, मुरारी यादव सहित अन्य आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो.

गाँव में तनाव, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

इस घटना के बाद गाँव में तनाव व्याप्त है. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दबंगों के खिलाफ पहले ही शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments