वीडियो : फगुआ मिलन कार्यक्रम में गूंजे फाग गीत, तबला वादन करते दिखे प्रख्यात चिकित्सक

इस आयोजन में जिले के तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और पारंपरिक होली गायन का भरपूर आनंद लिया. ढोलक और तबला की थाप पर मौजूद सभी लोग झूम उठे, और डॉ. राजेश मिश्रा ने अबीर-गुलाल उड़ाकर माहौल को और रंगीन बना दिया.

 


 











                                           


  • गणमान्य व्यक्तियों ने लिया उत्सव का आनंद
  • डॉ. राजेश मिश्रा ने परंपराओं को जीवंत बनाए रखने पर दिया जोर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ एवं भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा के द्वारा पारंपरिक फगुआ मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोक कलाकारों ने फाग गायन की शानदार प्रस्तुति दी. इस आयोजन में जिले के तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और पारंपरिक होली गायन का भरपूर आनंद लिया. ढोलक और तबला की थाप पर मौजूद सभी लोग झूम उठे, और डॉ. राजेश मिश्रा ने अबीर-गुलाल उड़ाकर माहौल को और रंगीन बना दिया.

डॉ. मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का पर्व है, जिसे उल्लास के साथ मनाना चाहिए, लेकिन मर्यादाओं का भी विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सनातनी परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए इस तरह के आयोजनों का होना बहुत जरूरी है. इसी उद्देश्य से उन्होंने इस फगुआ मिलन समारोह का आयोजन किया.

कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों ने पारंपरिक फाग गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. इस अवसर पर प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश मिश्रा ने तबला वादन भी किया, जिससे माहौल और अधिक संगीतमय हो गया. उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली के रंगों में सराबोर किया. जिले के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे समाज में सांस्कृतिक एकता और आपसी सौहार्द को बढ़ाने वाला बताया.

इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. राजेश मिश्रा के प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की बात कही.

वीडियो: 












Post a Comment

0 Comments