जैसे ही वह धनसोई थाना क्षेत्र के खोरइठा पुल के पास पहुंचा, सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार छह लोग सड़क पर गिर पड़े.
- खोरइठा पुल के पास हुआ भीषण हादसा
- घायलों का इलाज जारी, ट्रैक्टर चालक फरार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के जलहरा-दिनारा मार्ग पर मंगलवार देर शाम खोरइठा पुल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के तुरंत बाद एक ट्रैक्टर वहां से गुजरा, जिसकी चपेट में आने से युवक की जान चली गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के तिलकडा गांव निवासी 30 वर्षीय अक्षय चौधरी अपने दो साथियों के साथ दिनारा की ओर जा रहा था. जैसे ही वह धनसोई थाना क्षेत्र के खोरइठा पुल के पास पहुंचा, सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार छह लोग सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से अक्षय चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई.
घायलों की हालत गंभीर
घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह को सूचना दी. उसी समय उधर से गुजर रहे बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को भी ग्रामीणों ने रोक लिया. बीडीओ ने स्थिति को देखते हुए तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान तिलकडा निवासी अक्षय चौधरी के रूप में हुई है. घायलों में महादेवगंज केसठ के 55 वर्षीय शिवजी पासवान, 40 वर्षीय जयप्रकाश पासवान, सिकरहट्टा निवासी गुलाम मोहम्मद, छपरा निवासी नीरज कुमार और बजरंगी शामिल हैं. इनमें से तीन का इलाज सदर अस्पताल में जारी है, जबकि दो का इलाज राजपुर में हो रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दुर्घटना की असल वजह तेज रफ्तार थी या फिर सड़क पर अचानक कोई बाधा आ जाने के कारण हादसा हुआ.
0 Comments