दो मंजिला होगा नया औद्योगिक थाना भवन : डीजी ने किया निरीक्षण

अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए, लेकिन गुणवत्ता से कोई समझौता न हो. उन्होंने बक्सर एसपी शुभम आर्य और डीएसपी धीरज कुमार को निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करने का आदेश दिया, ताकि तय समय सीमा में कार्य पूरा हो सके.












                                           


  • डीजी आलोक राज ने देखी प्रगति
  • गुणवत्ता व समय सीमा का पालन करने के निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार पुलिस के डीजी आलोक राज ने बक्सर में निर्माणाधीन इंडस्ट्रियल थाना भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से भवन निर्माण की हर बारीकी की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने नक्शे के माध्यम से प्रत्येक कमरे की संरचना को समझा और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए.

इंडस्ट्रियल थाना भवन का निर्माण 4 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. यह भवन दो मंजिला होगा और इसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वर्षों से बक्सर का औद्योगिक थाना एक अस्थायी शेड या जर्जर भवन में संचालित हो रहा था, जिससे पुलिस कर्मियों और फरियादियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अब इस नए भवन के निर्माण से सुविधाओं में सुधार होगा और थाना का कार्य संचालन बेहतर तरीके से हो सकेगा.

गुणवत्ता पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान डीजी आलोक राज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए, लेकिन गुणवत्ता से कोई समझौता न हो. उन्होंने बक्सर एसपी शुभम आर्य और डीएसपी धीरज कुमार को निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करने का आदेश दिया, ताकि तय समय सीमा में कार्य पूरा हो सके.

नया भोजपुर थाना का भी लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान डीजी ने बताया कि बक्सर जिले के नया भोजपुर थाना भवन का भी निरीक्षण किया गया है. वहां भी जल्द नया थाना भवन बनाया जाएगा. इसके अलावा, डुमरांव में भी नए थाना भवन के निर्माण की योजना पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के थानों, आवास और बैरक की जरूरतों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है.

अपराध नियंत्रण पर बोले डीजी

अपराध नियंत्रण पर चर्चा करते हुए डीजी आलोक राज ने कहा कि बिहार पुलिस हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करना है. इस निरीक्षण के दौरान शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश, एसपी शुभम आर्य, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, बक्सर डीएसपी धीरज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments