पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक चारपहिया वाहन से 14 पेटी शराब बरामद की, जिसमें कुल 672 पीस शराब की बोतलें थीं. बरामद शराब की कुल मात्रा 120.96 लीटर बताई जा रही है.
- उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही थी शराब
- पुलिस ने चारपहिया वाहन से की 14 पेटी शराब बरामद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नया भोजपुर थाना पुलिस ने शराब तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब लेकर पटना जा रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक चारपहिया वाहन से 14 पेटी शराब बरामद की, जिसमें कुल 672 पीस शराब की बोतलें थीं. बरामद शराब की कुल मात्रा 120.96 लीटर बताई जा रही है.
नया भोजपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की एक बड़ी खेप पटना भेजी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में वाहनों की जांच तेज कर दी. इसी दौरान एक संदिग्ध चारपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई.
पटना निवासी हैं गिरफ्तार शराब तस्कर
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों की पहचान आजाद (पिता उस्मान, रमना रोड, पटना) और प्रदीप कुमार (पिता दयानंद, बहादुर बाजार समिति रोड, पटना) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर पटना जा रहे थे.
पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है पुलिस
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए गए चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे पटना में किसे सप्लाई किया जाना था. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
0 Comments