जब दोनों भाइयों के शव उनके पैतृक गांव कोदई सुकर टोला पहुंचे, तो पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का करुण क्रंदन हर तरफ गूंज रही थी, और कई घरों में चूल्हे तक नहीं जल पाए. परिवार के लिए यह सदमा बेहद कठिन था, क्योंकि दोनों भाई बहुत ही कम उम्र में असमय ही इस दुनिया को अलविदा ले गए.
- शुभम और राजकुमार यादव की मौत से पूरे गांव में पसरा मातम
- पानी में फंसे दोनों भाई, तेज बहाव में डूबकर जान गंवाई
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पड़ोसी राज्य झारखंड के खूंटी जिले में स्थित रीमिक्स फॉल में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बक्सर जिले के दो सगे भाइयों की जान चली गई. ये दोनों भाई, शुभम कुमार यादव (16) और राजकुमार यादव (13), बक्सर के कोदई सुकर टोला के रहने वाले थे और रांची के कोकर स्थित आरएनजी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे.
घटना उस समय घटी जब दोनों भाई अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रीमिक्स फॉल गए थे. घटना की जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शुभम और राजकुमार के साथ उनके दोस्त संजीत और छोटू भी इस यात्रा पर उनके साथ थे. सभी युवक जलप्रपात के पानी में नहाने उतरे थे, लेकिन गहरे पानी और तेज बहाव में फंसकर वे डूबने लगे।.
निखिल नामक एक छात्र ने साहस दिखाते हुए छोटू और संजीत को बचा लिया, लेकिन शुभम और राजकुमार को बचाया नहीं जा सका. राजकुमार को तो पानी से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, शुभम का शव तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा बरामद किया गया.
शनिवार को जब दोनों भाइयों के शव उनके पैतृक गांव कोदई सुकर टोला पहुंचे, तो पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का करुण क्रंदन हर तरफ गूंज रही थी, और कई घरों में चूल्हे तक नहीं जल पाए. परिवार के लिए यह सदमा बेहद कठिन था, क्योंकि दोनों भाई बहुत ही कम उम्र में असमय ही इस दुनिया को अलविदा ले गए.
इस दुर्घटना ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव को गहरे दुख में डुबो दिया है. गांव के लोग इस अप्रत्याशित घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, और उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके अपने दो युवाओं की जान एक पिकनिक के दौरान चली गई. पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और हर कोई इस त्रासदी पर शोक व्यक्त कर रहा है.
खूंटी पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी हुई है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई और कारण तो नहीं था.
0 Comments