धनसोई ग्रीनफील्ड बाइपास पथ का जल्द शुरु होगा निर्माण, डीएम ने किया निरीक्षण

इस पथ की कुल लंबाई 4.5 किलोमीटर होगी और इसकी चौड़ाई 12 मीटर निर्धारित की गई है. इसमें 7 मीटर चौड़ा कैरिज वे (मुख्य सड़क) और दोनों ओर 2.5 मीटर चौड़ा शोल्डर रहेगा. वर्तमान में धनसोई बाजार के पास सड़क की चौड़ाई केवल 4 से 5.5 मीटर ही है, जिससे यातायात प्रभावित होता है.











                                           


- बक्सर से रोहतास जाने वाले यात्रियों को मिलेगा सुगम मार्ग
- 98 करोड़ 24 लाख 90 हज़ार रुपये की लागत से बनेगा 4.5 किमी लंबा बाईपास


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के धनसोई में यातायात सुगम बनाने के लिए ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के रूप में 2 लेन धनसोई बाइपास पथ का निर्माण किया जाएगा. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने 6 मार्च 2025 को निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस बाइपास के निर्माण से धनसोई बाजार में लगने वाले जाम की समस्या से राहत मिलेगी और बक्सर से रोहतास जिले तक की यात्रा सुगम होगी.

बक्सर जिले में 15 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान धनसोई बाइपास पथ के निर्माण की घोषणा की गई थी. इसके बाद राज्य मंत्रिपरिषद ने 25 फरवरी 2025 को इस परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी. इस परियोजना के लिए कुल 9824.90 लाख रुपये (98 करोड़ 24 लाख 90 हजार रुपये) की राशि मंजूर की गई है.

धनसोई बाजार को मिलेगा जाम से छुटकारा

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में धनसोई बाजार काफी व्यस्त रहता है और सड़क संकरी होने के कारण आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. बाइपास बनने से बक्सर से धनसोई, सिसौंदा और रोहतास जिले की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इससे समय की बचत होगी और सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा, धनसोई बाजार में व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

बाइपास का एलाइनमेंट और संरचना

पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार के अनुसार, प्रस्तावित बाइपास का एलाइनमेंट धनसोई बाजार से 1 किलोमीटर पहले शुरू होगा और सिसौंदा से 100 मीटर आगे तक जाएगा. इस पथ की कुल लंबाई 4.5 किलोमीटर होगी और इसकी चौड़ाई 12 मीटर निर्धारित की गई है. इसमें 7 मीटर चौड़ा कैरिज वे (मुख्य सड़क) और दोनों ओर 2.5 मीटर चौड़ा शोल्डर रहेगा. वर्तमान में धनसोई बाजार के पास सड़क की चौड़ाई केवल 4 से 5.5 मीटर ही है, जिससे यातायात प्रभावित होता है.

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर, राजपुर अंचलाधिकारी शोभा कुमारी, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.











Post a Comment

0 Comments