महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति हिरासत में

उसकी शादी पांच माह पूर्व देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के बंदेई गांव निवासी सागर पंडित के साथ हुई थी. दोनों डुमरांव में किराये के मकान में रह रहे थे. गुरुवार को दोपहर तीन बजे के करीब सागर ने कई बार पत्नी को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.










                                           


नगर के फूलचंद कानू पथ की घटना
मायके पक्ष को दी जा रही सूचना, जांच में जुटी पुलिस

बक्सर टॉप  डुमरांव क्षेत्र के वार्ड 33, फूलचंद कानू पथ में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के साथ ही मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि महिला की शादी महज पांच महीने पहले हुई थी और उसका पति फास्ट फूड कॉर्नर पर कारीगर का काम करता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका 23 वर्षीय पूजा देवी मूल रूप से बांका जिले के लाबन गांव की रहने वाली थी. उसकी शादी पांच माह पूर्व देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के बंदेई गांव निवासी सागर पंडित के साथ हुई थी. दोनों डुमरांव में किराये के मकान में रह रहे थे. गुरुवार को दोपहर तीन बजे के करीब सागर ने कई बार पत्नी को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वह घर पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद था.

कई बार आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने उसी मकान में रहने वाले एक अन्य किरायेदार की मदद से अंदर जाकर देखा. कमरे में पूजा का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका हुआ था. यह देख वह घबरा गया और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.

पुलिस जांच में जुटी, मायके पक्ष को दी जा रही सूचना

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही, मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मृतका के मायके वालों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके.

गौरतलब है कि दो दिन पहले भी नगर के एक व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. माना जा रहा है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी ने ऐसा कदम उठाया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.











Post a Comment

0 Comments