बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि चोरी की इस वारदात में और कौन-कौन शामिल हो सकता है? साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है?
- गिरफ्तारी के साथ चोरी की गई लाइट बरामद
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पकड़े चोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा में निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट से महंगी लाइट चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने न केवल चोरों को पकड़ा बल्कि उनके पास से चोरी की गई लाइट भी बरामद कर ली है. यह घटना मंगलवार की रात की है, जब आरोपियों ने पावर प्लांट परिसर से लाइट चुराने की कोशिश की थी.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू की. इस दौरान पावर प्लांट के समीप से ही दोनों चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान छपरा निवासी 24 वर्षीय रोहित कुमार सिंह और मिर्जापुर निवासी 25 वर्षीय कमलेश बीन के रूप में हुई है.
पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि चोरी की इस वारदात में और कौन-कौन शामिल हो सकता है? साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है?
0 Comments