स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिली हैं, जिससे उनका व्यवस्था पर विश्वास कम हुआ है. क्षेत्र का विकास नहीं हुआ, बुनियादी सुविधाओं की कमी बनी हुई है, और इसी कारण लोगों में मतदान के प्रति रुचि घट गई है.
- देवकुली में मतदाताओं की बेरुखी पर अधिकारियों की नजर
- कम मतदान का कारण जानने के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी कर रहे दौरा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोकसभा चुनाव में अचानक घटे मतदान प्रतिशत ने निर्वाचन आयोग की चिंता बढ़ा दी है. आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन उन मतदान केंद्रों की जांच कर रहा है, जहां मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने से पीछे हटे. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की देखरेख में उप निर्वाचन पदाधिकारी दीपांकर कुमार ने बुधवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के देवकुली गांव का दौरा किया.
देवकुली में मतदान कम होने को लेकर अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की. स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिली हैं, जिससे उनका व्यवस्था पर विश्वास कम हुआ है. क्षेत्र का विकास नहीं हुआ, बुनियादी सुविधाओं की कमी बनी हुई है, और इसी कारण लोगों में मतदान के प्रति रुचि घट गई है.
इसके अतिरिक्त, एक और बड़ी समस्या सामने आई—गांव के अधिकांश पुरुष सदस्य रोजगार के लिए बाहरी राज्यों में चले गए हैं. ऐसे में गांव में मौजूद बुजुर्ग, महिलाएं और खेती-बाड़ी करने वाले लोग मतदान को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे.
37% मतदान ही हुआ था देवकुली में
उप निर्वाचन पदाधिकारी दीपांकर कुमार ने बताया कि देवकुली में कुल 457 मतदाता हैं, लेकिन केवल 169 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह मतदान प्रतिशत महज 37% रहा. यह आंकड़ा चिंताजनक है, क्योंकि जिले के अन्य क्षेत्रों की तुलना में यहां मतदान का स्तर काफी नीचे रहा. उन्होंने कहा कि वे एक-एक मतदाता से मिलकर यह समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर मतदान को लेकर उदासीनता क्यों बनी हुई है.
अब 14 नंबर बूथ के मतदाताओं से होगी बातचीत
बुधवार को देवकुली में मतदाताओं से चर्चा करने के बाद उप निर्वाचन पदाधिकारी ने घोषणा की कि गुरुवार को वे जिला मुख्यालय के 14 नंबर बूथ का दौरा करेंगे. इस बूथ पर कुल 688 मतदाता हैं, लेकिन सिर्फ 258 लोगों ने वोट डाले, जिससे मतदान प्रतिशत 45.31% रहा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के मतदाताओं से भी बातचीत कर यह समझने की कोशिश की जाएगी कि आखिर उन्होंने मतदान में रुचि क्यों नहीं दिखाई.
चार दिनों तक फिर देवकुली में करेंगे दौरा
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से वे दोबारा देवकुली गांव जाएंगे और लगातार चार दिनों तक वहां रुककर मतदाताओं से मिलेंगे. इस दौरान वे व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर मतदाताओं से बात करेंगे और यह जानने का प्रयास करेंगे कि उन्होंने मतदान से दूरी क्यों बनाई. अधिकारियों का मानना है कि जब तक प्रत्येक मतदाता की राय नहीं जानी जाएगी, तब तक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाना संभव नहीं होगा.
अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेगा सर्वेक्षण
देवकुली के अलावा, जिला प्रशासन अन्य इलाकों में भी ऐसे बूथों की पहचान कर रहा है, जहां मतदान प्रतिशत कम रहा. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मतदाताओं से मिलकर उनके विचार जानें और यह पता करें कि किन कारणों से लोग मतदान से विमुख हो रहे हैं. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि प्रत्येक कम मतदान वाले बूथ पर जाकर मतदाताओं से सीधा संवाद किया जाए, ताकि आगे के चुनावों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके.
0 Comments