चौसा में डीआरएम ने किया फ्रेट कॉरिडोर और कार्गो टर्मिनल का निरीक्षण

गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल के निर्माण से रेलवे की लॉजिस्टिक क्षमता में भी सुधार होगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन परियोजनाओं के शुरू होने से माल ढुलाई की गति में वृद्धि होगी, जिससे उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.











                                           


  • मार्च तक परियोजना शुरू करने की योजना
  • खामियों को जल्द सुधारने और कार्य में तेजी लाने के निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) जयंत चौधरी बुधवार को चौसा पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन फ्रेट कॉरिडोर, लूप लाइन और गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल (GCT) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ मिलकर परियोजना की प्रगति का आकलन किया और लंबित कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, फ्रेट कॉरिडोर को मार्च तक चालू करने की योजना है, जिसे लेकर डीआरएम विशेष रूप से गंभीर हैं. निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द सुधारने पर जोर दिया गया.


डीआरएम जयंत चौधरी दोपहर लगभग 12 बजे चौसा पहुंचे और आधे घंटे तक फ्रेट कॉरिडोर तथा कार्गो टर्मिनल क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया. उनके साथ मंडल स्तरीय अधिकारियों के अलावा स्थानीय स्टेशन प्रबंधक मोहम्मद वसीम भी उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉरिडोर और कार्गो टर्मिनल निर्माण की गुणवत्ता, माल ढुलाई की संभावनाओं और रेलवे संचालन को लेकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की.

बता दें कि तेज और निर्बाध माल परिवहन के लिए अमृतसर से कोलकाता तक ‘ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ का निर्माण किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत चौसा में एक अलग प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है, जहां मालगाड़ी से सामान उतारने और चढ़ाने की सुविधा होगी. इसके अलावा, गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल के निर्माण से रेलवे की लॉजिस्टिक क्षमता में भी सुधार होगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन परियोजनाओं के शुरू होने से माल ढुलाई की गति में वृद्धि होगी, जिससे उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.

रेलवे सूत्रों का कहना है कि डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान परियोजना की प्रगति को लेकर संतोष जताया, लेकिन साथ ही यह भी निर्देश दिए कि कार्य की गति और बढ़ाई जाए. उन्होंने DNR - DDU रेलखंड के मध्य स्थित चौसा रेलवे स्टेशन के लूप लाइन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और लंबित कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों को इन परियोजनाओं से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि इससे माल परिवहन की लागत में कमी आएगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. रेलवे प्रशासन इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, ताकि देश के व्यापारिक ढांचे को मजबूती मिल सके.











Post a Comment

0 Comments