एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद ने प्रदेश कमेटी में कई जमीनी छात्र नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दी हैं. इसी कड़ी में, बक्सर के छात्र नेता ईशान त्रिवेदी को एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है.
- एनएसयूआई में संगठन विस्तार, कई छात्र नेताओं को मिली जिम्मेदारी
- बक्सर के छात्र नेता ईशान त्रिवेदी को अहम पद पर किया गया नियुक्त
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. बिहार कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद ने प्रदेश कमेटी में कई जमीनी छात्र नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दी हैं. इसी कड़ी में, बक्सर के छात्र नेता ईशान त्रिवेदी को एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है.
ईशान त्रिवेदी को प्रदेश महासचिव बनाए जाने की घोषणा होते ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. संगठन के सदस्यों ने मिठाई बांटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी जाहिर की. कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईशान त्रिवेदी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
छात्रों की आवाज बुलंद करने का लिया संकल्प
ईशान त्रिवेदी ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, "मैं एनएसयूआई के वरिष्ठ नेताओं का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है. मैं बिहार के छात्रों के अधिकारों और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी ईमानदारी से काम करूंगा. पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना और राहुल गांधी के विचारों को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता होगी."
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए एनएसयूआई लगातार संघर्षरत है. वे संगठन की मजबूती के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे.
नेताओं ने जताया भरोसा
एनएसयूआई के वरिष्ठ नेताओं ने ईशान त्रिवेदी की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "ईशान एक कर्मठ और मेहनती छात्र नेता हैं. उनकी सक्रियता और संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. हमें विश्वास है कि वे बिहार के छात्रों के हित में बेहतर कार्य करेंगे और एनएसयूआई को और मजबूत बनाएंगे."
ईशान त्रिवेदी की इस नियुक्ति से बक्सर समेत पूरे बिहार में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है. संगठन के नेताओं का मानना है कि उनकी नियुक्ति से एनएसयूआई को मजबूती मिलेगी और छात्र राजनीति में संगठन की सक्रियता और अधिक बढ़ेगी.
0 Comments