उन्होंने जिला प्रशासन की मेहनत और समर्पण को सराहा, जिसके कारण इस प्रकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका.

- कला संस्कृति विभाग की प्रभारी परी क्षयमान को सम्मान
- जिला प्रशासन के प्रयासों से हुआ कार्यक्रम सफल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति विभाग द्वारा किया गया, जिसमें जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने कला संस्कृति विभाग की प्रभारी परी क्षयमान और वरीय उप समाहर्ता अमृता कुमारी को सम्मानित किया.
जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने उन्हें अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अपर समाहर्ता अनुपम सिंह और कला संस्कृति पदाधिकारी के प्रभावी प्रयासों से महिला सम्मान कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा.
इस अवसर पर डॉ शेखर ने जिला प्रशासन के मुखिया डीएम अंशुल अग्रवाल की भी सराहना की, जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन शानदार तरीके से हुआ. उन्होंने जिला प्रशासन की मेहनत और समर्पण को सराहा, जिसके कारण इस प्रकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका.
इस कार्यक्रम के माध्यम से बक्सर जिले की महिलाओं को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, और यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.
0 Comments