कोचिंग के बहाने घर से निकला 12 वर्षीय मोहित मुंबई के इस इलाके में मिला ..

मोहित आखिरकार घर से अकेले कैसे निकला और वह मुंबई तक कैसे पहुंचा. क्या किसी ने उसे वहां तक पहुंचाने में मदद की, या वह किसी के बहकावे में आकर घर से निकला? यह जानने के लिए पुलिस मोहित से पूछताछ करेगी और उसके परिजनों की काउंसिलिंग भी की जाएगी.









                                           



- पुलिस की तत्परता से सकुशल बरामद
- परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले  डुमरांव के वार्ड नंबर 23 स्थित ईश्वर सिंह की गली निवासी ओंकार नाथ केशरी उर्फ भोला केशरी का 12 वर्षीय पुत्र मोहित राज, जो बुधवार को कोचिंग जाने के बहाने घर से निकला था और फिर लापता हो गया था, उसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। उसकी बरामदगी मुंबई के वर्ली तट स्थित एक छोटे से टापू पर बनी हाजी अली दरगाह इलाके से हुई है. जैसे ही मोहित के मिलने की खबर मिली, परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई.

पुलिस की तत्परता से सकुशल बरामदगी

मोहित के अचानक लापता होने से परिवार और स्थानीय लोग चिंतित थे. उसकी तलाश में पुलिस ने तेजी से काम किया और अलग-अलग राज्यों में खोजबीन शुरू की. मोबाइल लोकेशन और अन्य सूत्रों के आधार पर पता चला कि वह मुंबई पहुंच चुका है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत वहां की स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और उसे हाजी अली दरगाह इलाके से बरामद कर लिया। पुलिस भी यह जानकर हैरान रह गई कि 12 वर्षीय मोहित अकेले इतनी लंबी दूरी तय कर मुंबई तक कैसे पहुंचा.

मुंबई से डुमरांव लाने की तैयारी

पुलिस ने मोहित को सुरक्षित घर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उसे लेने के लिए पुलिस की एक टीम और उसके परिजनों को मिलाकर कुल चार लोग मुंबई रवाना हो चुके हैं. डुमरांव थाना अध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम वहां भेज दी गई है और जल्द ही मोहित को सकुशल डुमरांव लाया जाएगा. इसके अलावा, उसके साथ परिजनों की काउंसिलिंग भी की जाएगी ताकि घटना के पीछे की पूरी जानकारी मिल सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

परिजनों ने जताया आभार

मोहित की सकुशल बरामदगी की खबर मिलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन जैसे ही उन्हें खबर मिली कि मोहित सुरक्षित है, उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े. उन्होंने डुमरांव पुलिस और मुंबई पुलिस का आभार जताया, जिनकी तत्परता से मोहित की सकुशल घर वापसी संभव हो सकी.

मामले की जांच जारी

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोहित आखिरकार घर से अकेले कैसे निकला और वह मुंबई तक कैसे पहुंचा. क्या किसी ने उसे वहां तक पहुंचाने में मदद की, या वह किसी के बहकावे में आकर घर से निकला? यह जानने के लिए पुलिस मोहित से पूछताछ करेगी और उसके परिजनों की काउंसिलिंग भी की जाएगी.

गौरतलब है कि मोहित राज बुधवार की अपराह्न तीन बजे से गायब था. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे ढूंढ निकाला. मोहित की बरामदगी से क्षेत्र के लोगों ने भी राहत महसूस की है और पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है.










Post a Comment

0 Comments