रेलवे संपत्ति चोरी के मामले में दो चोर और तीन कबाड़ी गिरफ्तार, 15 संकेत बोर्ड बरामद

टीम ने दो चोरों के साथ तीन कबाड़ी रिसीवरों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में कुल 15 रेलवे संकेत बोर्ड बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर की गई.









                                           


  • रेलवे कोर्ट ने पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
  • आरपीएफ की कार्रवाई से कबाड़ियों में मचा हड़कंप

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे लाइन के किनारे लगे संकेत बोर्ड की चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को बड़ी सफलता मिली है. आरपीएफ की टीम ने दो चोरों के साथ तीन कबाड़ी रिसीवरों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में कुल 15 रेलवे संकेत बोर्ड बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर की गई.

रेलवे संकेत बोर्ड ट्रेन चालकों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान करते हैं. इन बोर्डों की चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं, जिससे रेल संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही थी. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की और संकेत बोर्डों की चोरी में संलिप्त दो चोरों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई कि चोरी किए गए रेलवे संकेत बोर्डों को कबाड़ी दुकानों में बेचा गया था. चोरों की निशानदेही पर तीन कबाड़ी दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से 15 रेलवे संकेत बोर्ड बरामद किए गए. सभी पांचों आरोपियों को रेलवे कोर्ट, आरा में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. चोरी की घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता. उनकी टीम ने तत्परता से काम करते हुए न केवल चोरों को पकड़ा, बल्कि चोरी का सामान खरीदने वाले रिसीवरों को भी गिरफ्तार किया, जिससे पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस कार्रवाई से अन्य कबाड़ी दुकानदारों में भी खलबली मच गई है.

इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय, आरक्षी एसएनएस यादव समेत अन्य बल सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही. टीम के सामूहिक प्रयासों से चोरी का मामला सुलझा और रेलवे को उसकी बहुमूल्य संपत्ति वापस मिली.

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नया बाज़ार निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ नेपाली, पांडेय पट्टी निवासी मोहन राम, नया बाज़ार मठिया मोड़ निवासी राजेश कुमार उर्फ गुड्डू शाह, ठठेरी बाज़ार निवासी महेंद्र कुमार शाह उर्फ मेही लाल और सारीमपुर निवासी नवल कुमार के रूप में हुई है.











Post a Comment

0 Comments