इस उपलब्धि के लिए जिले के सभी निबंधित व्यवसायियों, करदाताओं, जीएसटी प्रैक्टिशनरों, अधिवक्ताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कर चोरी रोकने और डेटा विश्लेषण के माध्यम से कर अपवंचना पर नियंत्रण पाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए.
- बक्सर अंचल ने 144.52 करोड़ रुपये का संग्रहण किया
- पिछले वर्ष की तुलना में 36.42% की वृद्धि दर्ज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वाणिज्य कर विभाग के जिला स्तरीय बक्सर अंचल कार्यालय ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में आशातीत कर संग्रहण करते हुए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पार कर लिया है. विभाग को 144.34 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 144.52 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इसमें जीएसटी के तहत 141.34 करोड़ रुपये और पेशा कर के तहत 3.20 करोड़ रुपये का संग्रहण हुआ. यह आँकड़ा पिछले वर्ष के 105.93 करोड़ रुपये के संग्रहण की तुलना में 36.42 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.
बक्सर अंचल प्रभारी, राज्य-कर संयुक्त आयुक्त तेज कान्त झा ने इस उपलब्धि के लिए जिले के सभी निबंधित व्यवसायियों, करदाताओं, जीएसटी प्रैक्टिशनरों, अधिवक्ताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कर चोरी रोकने और डेटा विश्लेषण के माध्यम से कर अपवंचना पर नियंत्रण पाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए, जिससे यह सफलता प्राप्त हुई.
विभागीय अधिकारियों की मेहनत से मिली सफलता
राजस्व संग्रहण में विभाग के अधिकारियों की अहम भूमिका रही. इस उपलब्धि के लिए राज्य कर उपायुक्त रणजीत कुमार, राज्य-कर सहायक आयुक्त मयंक मृणाल, राज्य-कर सहायक आयुक्त शालिनी प्रिया और कार्यालय के अन्य कर्मियों ने कड़ी मेहनत की. इनके सतत प्रयासों से विभाग द्वारा दिए गए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त किया जा सका.
राज्य-कर संयुक्त आयुक्त तेज कान्त झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष की शुरुआत में विभाग द्वारा जो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तय किया गया था, उसे प्राप्त करने के लिए कई प्रभावी उपाय अपनाए गए. इसमें फेक इनपुट टैक्स क्रेडिट को पकड़ना, करदाताओं के कर व्यवहार की ऑनलाइन मॉनिटरिंग, विभागीय निदेशों का समय-समय पर अनुपालन और कर चोरी को रोकने के लिए विशेष निगरानी जैसे कदम उठाए गए.
मार्च माह में भी लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्ति
बक्सर अंचल ने मार्च 2025 के लिए भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. विभाग द्वारा मार्च के लिए 18.08 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 22.85 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण किया गया, जो निर्धारित लक्ष्य का 126.38 प्रतिशत है.
विभागीय अधिकारियों का मानना है कि भविष्य में भी इस तरह की रणनीतियां अपनाकर राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को और बेहतर किया जाएगा. बक्सर अंचल कार्यालय ने यह साबित कर दिया है कि पारदर्शिता, सतत निगरानी और करदाताओं के सहयोग से राजस्व वृद्धि संभव है.
0 Comments