बताया कि अगलगी की घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है. इसके अतिरिक्त यदि आग लग जाए तो उसका शमन कैसे किया जाए इसकी जानकारी भी सभी को होनी चाहिए.
- अग्निशमन तकनीक का दिया गया प्रशिक्षण
- मॉक ड्रिल के माध्यम से सीखी आग बुझाने की कला
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : गर्मी के मौसम में अगलगी की घटनाओं में संभावित इजाफे को देखते हुए अग्निशमन विभाग बेहद सतर्कता बरत रहा है. लगातार जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अगलगी से बचने अथवा अगलगी के बाद किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों से अवगत कराया जा रहा है.
इसी क्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार के निर्देशानुसार सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शिखा कुमारी और अग्निशमन कर्मियों के द्वारा दुर्गा कोल्ड स्टोरेज में अग्नि अंकेक्षण किया गया और मॉक ड्रिल के द्वारा वहां काम करने वाले कर्मियों को अग्निशमन यंत्र के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में अग्नि शमन किया जा सके.
सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह ने बताया कि अगलगी की घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है. इसके अतिरिक्त यदि आग लग जाए तो उसका शमन कैसे किया जाए इसकी जानकारी भी सभी को होनी चाहिए, इसी के मद्देनजर व्यावसायिक एवं सार्वजनिक स्थान पर पहुंचकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
0 Comments