पढ़ाई के लिए डांटने पर भागा किशोर, 24 घंटे में घर के पास ही मिला

सुबह तकरीबन साढ़े चार बजे वह घर निकला और लौटकर वापस नहीं आया. जब घंटों गुजरने के बाद वह नहीं लौटा तो परिवार वालों को उसकी चिंता सताने लगी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.










                                           


  • -पीसी कॉलेज के पास से भागा था किशोर
  • मूल रूप से रोहतास जिले का निवासी है परिवार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के पीसी कॉलेज इलाके के निवासी तथा मूल रूप से रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र के गोहरा थाना क्षेत्र के रहने वाले अरविंद कुमार सिंह का पुत्र 14 वर्षीय गौरव कुमार उर्फ संदीप लापता हो गया. 24 घंटे के बाद ही वह घर के समिति पेट्रोल पंप के पास से बरामद हो गया पुलिस का कहना है कि घरवाले उसे पढ़ाई के लिए डांटते थे. ऐसे में वह घर से भाग गया था.

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार छह अप्रैल को सुबह तकरीबन साढ़े चार बजे वह घर निकला और लौटकर वापस नहीं आया. जब घंटों गुजरने के बाद वह नहीं लौटा तो परिवार वालों को उसकी चिंता सताने लगी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को घर से गायक किशोर सोमवार को घर के समीप ही पेट्रोल पंप पर बैठा मिला है. पढ़ाई के लिए डांटने पर वह घर से भाग गया था.











Post a Comment

0 Comments