एक साल पहले हुई थी शादी, दहेज दानवों ने दी दर्दनाक मौत, चोट के निशान दे रहे गवाही ..

कहा है कि उनकी बेटी की शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रविवार की रात ससुराल वालों ने मिलकर ऋतु की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.










                                           

  • बिक्रमइंग्लिश गांव में विवाहिता की हत्या, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप
  • सिकरौल थाना क्षेत्र की घटना, सास-ससुर हिरासत में
  • पिछले वर्ष हुई थी शादी, मां ने लगाया प्रताड़ना और हत्या का आरोप

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिकरौल थाना क्षेत्र के बिक्रमइंग्लिश गांव में एक विवाहिता की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत विवाहिता ऋतु कुमारी की हत्या उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए कर दी गई है. मृतका की पहचान मिथिलेश सिंह की पत्नी ऋतु कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी पिछले वर्ष अप्रैल माह में हुई थी.

घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी और सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी पिटाई कर हत्या की गई है.

वहीं, मृतका की मां सुनैना कुँवर ने सिकरौल थाने में आवेदन देकर पति मिथिलेश सिंह, ससुर हरेराम सिंह, सास, देवर अखिलेश कुमार सिंह और ननद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी की शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रविवार की रात ससुराल वालों ने मिलकर ऋतु की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मृतका के सास और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है.

इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि ऋतु कुमारी एक सीधी-सादी महिला थी, जो हमेशा शांत स्वभाव की रही. घटना के बाद से ससुराल के अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.











Post a Comment

0 Comments