सूचना के बाद आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के निर्देशन में उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी के नेतृत्व में टीम ने ट्रेन के बक्सर आगमन पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को बरामद कर लिया.
- श्रमजीवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे दोनों
- आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा, परिजनों ने जताया आभार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रमजीवी एक्सप्रेस के एक कोच से दो नाबालिग बच्चों को बरामद किया. ये दोनों बिना बताए घर से भागे थे, जिनकी जानकारी पाकर उनके परिजन चिंतित थे. बच्चों ने घर से भागने का कारण मां-बाप की डांट और सख्ती बताई. फिलहाल, आरपीएफ ने दोनों को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया और उनके परिजनों को सूचित किया.
घटना 2 अप्रैल 2025 की है, जब गाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस के एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा आरपीएफ पोस्ट बक्सर को जानकारी दी गई कि B3 कोच में दो नाबालिग बिना किसी अभिभावक के यात्रा कर रहे हैं. इस सूचना के बाद आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के निर्देशन में उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी के नेतृत्व में टीम ने ट्रेन के बक्सर आगमन पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों को बरामद कर लिया.
बेगूसराय के रहने वाले हैं दोनों नाबालिग :
बरामद बच्चों में 17 वर्षीय लड़की और 14 वर्षीय एक लड़का शामिल है दोनों बेगूसराय जिले के निवासी हैं तथा एक ही स्कूल में कक्षा 9 के विद्यार्थी हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे माता-पिता की डांट-फटकार से तंग आकर घर से भागे थे.
परिजन थे परेशान, आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा
जब आरपीएफ ने बच्चों के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बच्चे कल से ही घर से लापता थे और वे उनकी तलाश कर रहे थे. बच्चों के सही-सलामत मिलने की सूचना परिजनों के लिए राहत की खबर रही. आरपीएफ ने दोनों बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन बक्सर को सुरक्षित रूप से सौंप दिया, ताकि उन्हें सही देखभाल मिल सके और परिजन उचित प्रक्रिया पूरी कर उन्हें वापस ले जा सकें.
आरपीएफ की तत्परता की सराहना
बच्चों के सही सलामत मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और आरपीएफ के इस सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की. आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई से दो मासूमों को किसी अनहोनी से बचा लिया गया, जिससे यह साबित होता है कि रेलवे सुरक्षा बल न केवल यात्रियों की सुरक्षा में तत्पर है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहा है.
0 Comments