यह मैराथन बाजार समिति अग्निशमालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख स्थल ज्योति चौक गोलंबर तक आयोजित की गई. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को अग्नि सुरक्षा एवं आपात स्थिति में बचाव के प्रति सजग करना था.
- अग्निशमन विभाग ने आमजन को दिया सुरक्षा संदेश
- प्रशिक्षु व वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद, मैराथन में दिखा जन सहभागिता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अग्नि सुरक्षा सप्ताह 2025 के तीसरे दिन बुधवार को बक्सर अग्निशमन विभाग द्वारा एक जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया. यह मैराथन बाजार समिति अग्निशमालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख स्थल ज्योति चौक गोलंबर तक आयोजित की गई. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को अग्नि सुरक्षा एवं आपात स्थिति में बचाव के प्रति सजग करना था.
इस जागरूकता कार्यक्रम में जिले के प्रमुख अग्निशमन अधिकारीगण उपस्थित रहे. जिला अग्निशाम पदाधिकारी विनोद कुमार यादव, प्रशिक्षु जिला अग्निशाम पदाधिकारी मंजीत सिंह, सहायक जिला अग्निशाम पदाधिकारी सत्यदेव सिंह तथा अनुमंडल अग्निशाम पदाधिकारी शिखा कुमारी ने मैराथन का नेतृत्व किया. इन अधिकारियों के निर्देशन में आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया.
मैराथन में स्थानीय नागरिकों, अग्निशमन कर्मियों, गृह रक्षकों, स्कूली विद्यार्थियों तथा सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों के बीच अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारियाँ साझा की गईं तथा उन्हें जागरूकता सामग्री भी वितरित की गई. आयोजकों ने आग लगने की स्थिति में प्राथमिक कदम, अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग और सुरक्षित निकासी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया.
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील की कि वे अपने घर, दुकानों और प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही, किसी भी आपातकालीन स्थिति में सतर्कता बरतें और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित करें.
अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिले भर में विभिन्न प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें स्कूलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा.
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरूकता का संचार होता है और संभावित हादसों को रोका जा सकता है.
0 Comments