वीडियो : बक्सर रेलवे स्टेशन विवाद : टीटीई के दुर्व्यवहार पर डीआरएम ने लिया संज्ञान, पहुंची जांच टीम ..

दानापुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत चौधरी ने शुक्रवार को हुए विवाद को गंभीरता से लेते हुए दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है. टीम को तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.

 









                                           




  • रेलवे टिकट जांच बक्सर में यात्रियों से दुर्व्यवहार, सीसीटीवी फुटेज से होगी पुष्टि
  • टीटीई कुंदन कुमार पर पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : रेलवे स्टेशन विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. टिकट जांच अभियान के दौरान टीटीई के दुर्व्यवहार की शिकायत के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया है. दानापुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत चौधरी ने शुक्रवार को हुए विवाद को गंभीरता से लेते हुए दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है. टीम को तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.

रेलवे टिकट जांच बक्सर मामले की जांच के लिए भेजी गई टीम में दानापुर के मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) निलेश शरण शामिल हैं. शनिवार को वह बक्सर पहुंचे और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. सीटीआई निलेश शरण ने बताया कि शुरुआती जांच में टिकट निरीक्षक कुंदन कुमार का व्यवहार रेलवे के निर्धारित मानकों के खिलाफ पाया गया है. जांच रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी.

रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कुंदन कुमार पहले भी विवादों में रहे हैं. आरा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान यात्री के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में उन्हें निलंबन झेलना पड़ा था. अब बक्सर रेलवे स्टेशन विवाद में भी उनका नाम सामने आना रेलवे प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है.

फिलहाल बक्सर रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच को लेकर मचे हंगामे पर रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन यात्रियों और स्थानीय लोगों ने दोषी टिकट निरीक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

शुक्रवार को क्या हुआ था?


शुक्रवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच अभियान के दौरान हंगामा मच गया था. दानापुर से आई विशेष जांच टीम ने स्टेशन परिसर में जांच अभियान चलाया था. इस दौरान कई यात्रियों ने आरोप लगाया कि उनके पास वैध टिकट होने के बावजूद दुर्व्यवहार कर फाइन वसूला गया.

बक्सर निवासी आदित्य केसरी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ पटना जा रहे थे. प्लेटफॉर्म पर आगे बढ़ते ही टीटीई ने उन्हें पकड़ लिया. टिकट दिखाने पर भी गाली-गलौज करते रहे और जुर्माना वसूला. दिलदारनगर से फतुहा जाने वाले देवानंद सिंह ने भी आरोप लगाया कि पानी पीने के दौरान टीटीई ने एसी बोगी में सफर करने का आरोप लगाकर उनसे जबरन फाइन लिया.

सिविल लाइंस बक्सर के गायक गुड्डू पाठक ने भी अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट लेने के बावजूद उनसे 900 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं कुछ यात्रियों से 200-300 रुपये लेकर बिना पर्ची छोड़ दिया गया.

बक्सर रेलवे स्टेशन विवाद के चलते यात्रियों में असंतोष फैल गया. स्टेशन परिसर में टीटीई के खिलाफ नारेबाजी भी हुई. अब यात्रियों को रेलवे प्रशासन से न्याय की उम्मीद है.


वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments