दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ना, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने बक्सर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- महिला थाने में दर्ज हुई एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस
- ससुरालवालों पर जबरन गर्भपात कराने और प्रताड़ना का भी आरोप
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले डुमरांव थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने ससुरालवालों पर दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ना, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने बक्सर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, फरवरी 2022 में डुमरांव की रहने वाली एक युवती की शादी आशीष कुमार उर्फ मल्लू सिंह से हुई थी. शादी के समय विवाहिता के मायकेवालों ने उसे एक कार, नगदी समेत लगभग 20 लाख रुपये के सामान उपहार में दिए थे. इसके बावजूद ससुरालवालों की लालच खत्म नहीं हुई और वे लगातार पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे.
विवाहिता का आरोप है कि दहेज की रकम नहीं मिलने पर उसके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से लगातार अत्याचार किया गया. उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया और कई बार बुरी तरह पीटा गया. मामला यहीं नहीं रुका, बल्कि आरोप है कि उसके साथ जबरन गर्भपात भी कराया गया.
पीड़िता के अनुसार, इस दौरान उसके मायकेवालों ने कई बार ससुराल पक्ष से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन किसी नतीजे पर बात नहीं पहुंच सकी. अंततः विवाहिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.
इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है.
0 Comments