युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के पास से मिले मोबाइल फोन के माध्यम से पुलिस ने उसके स्वजनों को घटना की सूचना भी दी.
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- एनएच 922 पर हुआ हादसा, पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
- मोबाइल से पहचान कर स्वजनों को दी गई सूचना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब चुरामनपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के पास से मिले मोबाइल फोन के माध्यम से पुलिस ने उसके स्वजनों को घटना की सूचना भी दी.
घायल की पहचान चिलहरी गांव निवासी मनमोहन राय के रूप में हुई है. वह अपनी बाइक पर सवार होकर बक्सर की ओर जा रहे थे. जैसे ही वह चुरामनपुर गांव के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मनमोहन राय बाइक से गिरकर सड़क पर घायल अवस्था में पड़े रहे. स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है और डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच 922 पर वाहनों की रफ्तार काफी अधिक रहती है और सड़क पार करना या किनारे से गुजरना भी जोखिम भरा हो गया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर गति नियंत्रण के उपाय किए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी वाहन और उसके चालक की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments