एक पिकअप वाहन से बजाए जा रहे डीजे सिस्टम को जब्त किया है. मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई.
- गंगा घाट पर तनाव स्थल के पास बज रहा था दोहरे अर्थ वाला गाना
- एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने दी जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर पुलिस ने अश्लील और दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी गानों पर सख्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा घाट पर एक पिकअप वाहन से बजाए जा रहे डीजे सिस्टम को जब्त किया है. मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने वालों पर नियंत्रण स्थापित करना है.
एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि तिलक राय के हाता थाना को सूचना मिली थी कि कालिका राय का बगीचा गंगा घाट पर आयोजित तनाव (मुंडन) समारोह के पास एक पिकअप वाहन (BA44GA8028) पर डीजे सिस्टम लगाकर तेज आवाज में अश्लील एवं सस्ते भोजपुरी गाने बजाए जा रहे हैं. इन गानों से मौके पर मौजूद महिलाओं और बच्चियों की गरिमा को ठेस पहुंच रही थी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और उनके निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा. वहां पाया गया कि एक पिकअप वाहन पर डीजे लगाया गया था और उस पर तेज आवाज में दोहरे अर्थ वाले गाने चल रहे थे. पुलिस बल को देख वाहन चालक और डीजे संचालक भागने लगे, लेकिन उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया.
पुलिस ने वाहन समेत पूरा डीजे सिस्टम जब्त कर लिया है. जब्त किए गए उपकरणों में एक पिकअप वाहन, तीन बड़े साउंड बॉक्स, दो बेस बॉक्स, एक जनरेटर, मास्केट मशीन, मास्टर मशीन, मिक्चर गाना मशीन, स्टेबलाइजर, भेपर लाइट और एक मोबाइल फोन शामिल है.
इस संबंध में तिलक राय के हाता थाना में कांड संख्या 41/25 दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सूर्यदेव यादव, पिता भगवान यादव, निवासी खरहाटांड़, थाना सिमरी, जिला बक्सर एवं पवन यादव, पिता नकुल यादव, निवासी नियाजीपुर, थाना तिलक राय के हाता, जिला बक्सर के रूप में हुई है.
बक्सर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अश्लील और समाज को दूषित करने वाले भोजपुरी गानों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. एसडीपीओ ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं इस प्रकार की गतिविधि हो रही हो, तो तुरंत स्थानीय थाना को सूचित करें. पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है.
वीडियो :
0 Comments