बताया कि यदि स्वास्थ्य की नींव मजबूत होगी तो भविष्य भी आशाजनक होगा. वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने प्राथमिक चिकित्सा, आपात स्थिति में तत्काल सहायता और रक्तदान जैसे विषयों पर प्रकाश डाला.
- भारतीय रेड क्रॉस और आइएमए ने संगोष्ठी में स्वास्थ्य की दिशा में किया जागरूक
- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बक्सर में आयोजन
- 'स्वास्थ्य की शुरुआत, आशाजनक भविष्य' विषय पर हुई चर्चा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार की संध्या भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, बक्सर एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम रेड क्रॉस भवन में संध्या 6:30 बजे आरंभ हुआ, जिसमें ‘स्वास्थ्य की शुरुआत, आशाजनक भविष्य’ विषय पर विस्तार से चर्चा की गई.
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने को प्रेरित करना था. संगोष्ठी में जिले के चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया.
संगोष्ठी की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीएम सिंह ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य न केवल व्यक्ति के जीवन को सुखद बनाता है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाता है.
आइएमए बक्सर के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक शांति बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि यदि स्वास्थ्य की नींव मजबूत होगी तो भविष्य भी आशाजनक होगा. वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने प्राथमिक चिकित्सा, आपात स्थिति में तत्काल सहायता और रक्तदान जैसे विषयों पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति, सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य अभियानों और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की चुनौतियों पर भी चर्चा की. साथ ही यह अपील की गई कि सभी लोग अपने आसपास के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें और नियमित स्वास्थ्य जांच को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.
संगोष्ठी के अंत में प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. आयोजकों ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात कही.
0 Comments