उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन मेधावी छात्रों को मंच पर बुलाकर स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र और प्रेरणास्पद शब्दों के साथ सम्मानित किया गया. आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देना और सेवा, संस्कार, शिक्षा व आत्मबल के मूल्यों से जोड़ना था.
विद्यार्थियों को मिला प्रेरणादायक संदेश, सेवा और संयम से जीवन जीने की सीख
कार्यक्रम में डीईओ, पीडब्ल्यूडी एसडीओ और परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष हुए शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारत विकास परिषद, विश्वामित्र शाखा, बक्सर की ओर से भारत विकास परिषद के अध्यक्ष और भाजपा की महिला नेत्री वर्षा पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को होटल एम.जी. रेजिडेंसी में जिले के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 2025 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन मेधावी छात्रों को मंच पर बुलाकर स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र और प्रेरणास्पद शब्दों के साथ सम्मानित किया गया. आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देना और सेवा, संस्कार, शिक्षा व आत्मबल के मूल्यों से जोड़ना था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भी परिषद की अध्यक्षा ने ही की. उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफलता केवल नंबरों का खेल नहीं है, यह एक लंबी साधना, अनुशासन, आत्मसंयम और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है. उन्होंने बच्चों को अच्छे इंसान बनने, समाज के प्रति जागरूक रहने और विनम्रता से जीवन जीने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद केवल संस्था नहीं, बल्कि एक सेवा संकल्प है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने अपने कर-कमलों से विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें भविष्य में और ऊंचाई तक पहुंचने का आशीर्वाद दिया. उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर जिले का नाम रोशन करेंगे.
विशिष्ट अतिथि के रूप में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ विनायक पांडेय और परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार मौजूद रहे. दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह सफलता उनके जीवन की शुरुआत है, न कि अंत. उन्हें आगे और बड़ी जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहना चाहिए. साथ ही समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी नहीं भूलना चाहिए.
कार्यक्रम का संचालन दास चौधरी ने अत्यंत सुंदरता से किया. धन्यवाद ज्ञापन परिषद के सचिव मनीष पाठक ने किया. इस अवसर पर परिषद के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की भावनाओं और उद्देश्यों को साझा किया. उन्होंने कहा कि संस्था शिक्षा, सेवा, संस्कार और स्वास्थ्य जैसे चार मूल स्तंभों पर कार्य करते हुए समाज को जागरूक और मजबूत बना रही है.
कार्यक्रम के पश्चात परिषद की एक आंतरिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी सेवामूलक योजनाओं पर चर्चा की गई. सभी सदस्यों ने बक्सर को शिक्षा, संस्कृति और सेवा की राजधानी बनाने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम की सफलता में परिषद की पूरी टीम—जिसमें सदस्यगण, कार्यकर्ता और स्वयंसेवक शामिल रहे—ने अहम भूमिका निभाई.
भारत विकास परिषद का यह प्रयास बक्सर की युवा प्रतिभाओं को सम्मान देकर न केवल उन्हें प्रेरित करने वाला रहा, बल्कि जिले में शिक्षा और सेवा को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम भी साबित हुआ.
0 Comments