ऑटो और बाइक से हो रही थी शराब तस्करी, बक्सर में उत्पाद विभाग ने किया भंडाफोड़ ..

गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक शराब लेकर आ रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बाइक सवार युवक को पकड़ा गया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गोगौरा गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र सुभाष राम के रूप में हुई है.


 









                                           




  • शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद
  • औद्योगिक थाना क्षेत्र और वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर की गई कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए शराब की बड़ी खेप बरामद की है. इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है. उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि पहली कार्रवाई औद्योगिक थाना क्षेत्र के जासो रोड पर दिन में करीब दो बजे की गई. गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक शराब लेकर आ रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बाइक सवार युवक को पकड़ा गया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गोगौरा गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र सुभाष राम के रूप में हुई है.

तलाशी के दौरान उसके पास से अंग्रेजी शराब के 10 पीस टेट्रा पैक बरामद किए गए. जब्त शराब की कुल मात्रा 1.800 लीटर बताई गई है. पूछताछ में सुभाष राम ने बताया कि वह शराब को स्थानीय बाजार में बेचने के इरादे से ला रहा था. उत्पाद विभाग ने बाइक समेत शराब को जब्त करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया.

दूसरी बड़ी कार्रवाई वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर शाम लगभग साढ़े पांच बजे की गई. यहां उत्तर प्रदेश की ओर से एक ऑटो रिक्शा के माध्यम से शराब की बड़ी खेप बक्सर लाने की सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने चेक पोस्ट पर जांच अभियान तेज कर दिया. जांच के दौरान एक संदिग्ध ऑटो को रोका गया. तलाशी में ऑटो से कुल 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 198 लीटर बताई गई है.

ऑटो चला रहे युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिरगंज निवासी राजकुमार के पुत्र सुमित जॉन के रूप में की गई है. पूछताछ के दौरान सुमित जॉन ने बताया कि वह शराब को बक्सर के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने के लिए ला रहा था. उत्पाद विभाग की टीम ने मौके पर ही ऑटो और शराब को जब्त कर लिया और सुमित जॉन को गिरफ्तार कर लिया.

उत्पाद निरीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा जिले में शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिले में किसी भी प्रकार की अवैध शराब बिक्री और तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उत्पाद अधीक्षक ने आम जनता से अपील की कि अगर कहीं भी अवैध शराब की बिक्री या तस्करी की सूचना मिले तो तुरंत उत्पाद विभाग या स्थानीय पुलिस को जानकारी दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है और शराब तस्करी पर रोकथाम की दिशा में इसे एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.









Post a Comment

0 Comments