सड़क दुर्घटना में एमवी कॉलेज के प्रोफेसर दम्पत्ति की जान बची

तेज गति से आ रही एक बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों पति-पत्नी बाइक समेत बस के अगले हिस्से में जा फंसे. गनीमत रही कि दोनों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बाहर निकल आए.









                                           



  • एमवी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव बाल-बाल बचे
  • बस ने मारी बाइक में टक्कर, घटना से आक्रोशित छात्रों ने की कार्रवाई की मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इटाढी गुमटी के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में एमवी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव अपनी जान बचाने में सफल रहे. वे अपनी पत्नी सुप्रिया रानी के साथ गांव से बक्सर शहर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही एक बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों पति-पत्नी बाइक समेत बस के अगले हिस्से में जा फंसे. गनीमत रही कि दोनों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बाहर निकल आए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना अचानक हुई और कुछ ही पलों में अफरातफरी मच गई. जिस तरह से बाइक बस के अंदर जा घुसी, उससे हादसा गंभीर रूप ले सकता था, लेकिन यह संयोग ही रहा कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और स्थिति को संभाला.

घटना की जानकारी मिलते ही एमवी कॉलेज के कई छात्र, शिक्षक एवं प्रोफेसर श्रीवास्तव के परिचित घटनास्थल पर पहुंचे. छात्र आक्रोशित नजर आए और उन्होंने इटाढी गुमटी स्थित थाने पहुंचकर बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कि सड़क पर चल रहे वाहनों की लापरवाही के कारण आम लोग हमेशा खतरे में रहते हैं और प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए.

जानकारी के अनुसार अनुराग श्रीवास्तव भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रशिक्षण विभाग में प्रदेश संयोजक के पद पर भी कार्यरत हैं. सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में उनकी सक्रियता के कारण वे छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली कि इस दुर्घटना में जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन साथ ही यह भी मांग की कि सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.










Post a Comment

0 Comments