वीडियो : महासंघ के राज्य सम्मेलन में नई कमेटी बनी, पुरानी पेंशन व संविदाकर्मियों के हक पर पारित हुआ प्रस्ताव

सर्वसम्मति से नई राज्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें निरंजन कुमार सिन्हा को अध्यक्ष, प्रेमचंद कुमार सिन्हा को महासचिव, लवकुश सिंह को राज्य सचिव और नितेश आनंद कोषाध्यक्ष चुना गया.








                                           


  • बक्सर में हुआ अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) का 23वां राज्य सम्मेलन
  • संघर्ष तेज करने का आह्वान, केंद्रीय हड़ताल को मिला समर्थन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर भवन में तीन दिवसीय बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) का 23वां राज्य सम्मेलन सम्पन्न हुआ. इसमें राज्य के विभिन्न जिलों एवं सम्बद्ध संघों के 50 से अधिक प्रतिनिधियों और प्रेक्षकों ने भाग लिया. सम्मेलन के अंत में सर्वसम्मति से नई राज्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें निरंजन कुमार सिन्हा को अध्यक्ष, प्रेमचंद कुमार सिन्हा को महासचिव, लवकुश सिंह को राज्य सचिव और नितेश आनंद कोषाध्यक्ष चुना गया.

सम्मेलन के तीसरे दिन महासचिव और कोषाध्यक्ष के प्रतिवेदन पर विचार-विमर्श के बाद रामबली प्रसाद, महेंद्र राय, जियालाल प्रसाद, नागेंद्र सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, उमेश कुमार सुमन, भूपेंद्र कुमार लाल, उमेश शर्मा, सूर्यवंशी सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे. इसके बाद पुरानी कमेटी को भंग कर तीन सदस्यीय चुनाव समिति – माधव प्रसाद सिंह, ललन सिंह और अभय कुमार पांडेय – का गठन किया गया, जिनकी देखरेख में नई कमेटी का चुनाव सम्पन्न हुआ.

सम्मेलन में पारित प्रमुख प्रस्तावों में केंद्र सरकार की जनविरोधी और कर्मचारी विरोधी नीतियों, चार श्रम संहिताओं, एनपीएस-यूपीएस को रद्द करने, पुरानी पेंशन बहाली, संविदा-आउटसोर्स और मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के हक, शिक्षकों को एक पदनाम देने और नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांगें शामिल रहीं. साथ ही 20 मई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा घोषित राष्ट्रीय हड़ताल को सक्रिय समर्थन देने का भी निर्णय लिया गया.

सम्मेलन में राज्य में अपराधियों और माफिया के गठजोड़ पर चिंता जताई गई तथा गाजा पट्टी में हो रहे जनसंहार और उस पर केंद्र सरकार की चुप्पी की निंदा करते हुए अविलंब रोक लगाने की मांग भी की गई.


नव निर्वाचित कमेटी में महेंद्र राय को मुख्य संरक्षक और रामबली प्रसाद को सम्मानित अध्यक्ष चुना गया. उपाध्यक्ष के रूप में नागेंद्र सिंह, सैयद मोहम्मद नज्जमी, अरुण कुमार सिंह, फकरुद्दीन अली अहमद और कविता कुमारी को जिम्मेदारी दी गई. वहीं, राज्य सचिव पद पर उमेश कुमार सुमन, लवकुश सिंह, गोपाल पासवान, रंजन कुमार और सुशील कुमार चतुर्वेदी निर्वाचित हुए. मेहनतकश आवाम पत्रिका के प्रबंध संपादक मनोज कुमार यादव तथा सलाहकार मंडल में जियालाल प्रसाद, माधव प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, सुभाषचंद्र सिंह, भूपेंद्र कुमार लाल और उमेश शर्मा को शामिल किया गया.



सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख प्रतिनिधियों में हरे सुरेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, मोहन कुमार, देवेंद्र कुमार, पुतुल चौधरी, लाल बिहारी यादव, धनजी नोनिया, सोमेश्वर पासवान, मोहम्मद नामी अंसारी, सोनू सिंह, मिथिलेश सूर्यवंशी, मोहन पासवान, संतोष सिंह, गुड्डू राजभर, हरिकेव सिंह, हरेंद्र सिंह, लोहा राजभर, राधा राजभर, रामप्रवेश नोनिया, अभय प्रसाद, राजाराम राजभर, राधेश्याम राजभर, जय राम राजभर, रामपति पासवान, बिहारी पासवान, मुंजी नोनिया और दीप नारायण नोनिया प्रमुख रहे.

सम्मेलन के समापन पर सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अंगवस्त्र और पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया.

वीडियो : 













Post a Comment

0 Comments