पंकज मानसिंहका को फिर सौंपी गई जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ की कमान ..

यह मनोनयन पत्र उन्हें बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल, पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद ललन सर्राफ तथा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धन जी प्रसाद के हाथों सौंपा गया.

मनोनयन पत्र लेते पंकज मानसिंहका









                                           




 

  • बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने सौंपा मनोनयन पत्र
  • पार्टी नेतृत्व के प्रति जताया आभार, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर पंकज मानसिंहका को मनोनीत किया गया है. यह मनोनयन पत्र उन्हें बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल, पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद ललन सर्राफ तथा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धन जी प्रसाद के हाथों सौंपा गया.

मनोनयन के बाद पंकज मानसिंहका ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो भरोसा उन पर दोबारा जताया है, उसे वे संगठन के प्रति समर्पण और मेहनत से कायम रखेंगे.

पंकज मानसिंहका ने कहा कि व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिले के व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं को सरकार और संगठन स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. वे जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए पार्टी की नीतियों को व्यापारिक वर्ग तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे.

मनोनयन की जानकारी मिलते ही जिले के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया.










Post a Comment

0 Comments