बताया कि संस्था हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहती है और किसी भी आपदा की स्थिति में आगे भी सहायता प्रदान करती रहेगी.
- अग्निकांड में पांच परिवारों का सब कुछ हुआ खाक
- रेडक्रॉस सोसाइटी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बक्सर की आपदा टीम ने दरियापुर गांव में भीषण आग से प्रभावित पांच परिवारों की सहायता के लिए राहत सामग्री वितरित की. कुछ दिन पूर्व राजपुर क्षेत्र के दरियापुर गांव में लगी आग में ललन राम, रामलाल राम, संतोष राम, विकास राम और माया देवी के घर जलकर राख हो गए थे. साथ ही, उनके पालतू जानवर और घर में रखी सभी वस्तुएं भी नष्ट हो गई थीं. इस त्रासदी को ध्यान में रखते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी ने पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए पहल की.
रेडक्रॉस सोसाइटी की आपदा टीम ने मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और फिर पीड़ित परिवारों को रेडक्रॉस भवन में राहत सामग्री वितरित की गई. इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि संस्था हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहती है और किसी भी आपदा की स्थिति में आगे भी सहायता प्रदान करती रहेगी.
राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने किया. मौके पर रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी, राज्य प्रतिनिधि सचिन कुमार राय, मुखिया जगलाल चौधरी, धनंजय मिश्रा और कार्यालय सहायक भी उपस्थित रहे.
राहत सामग्री में हाइजीन किट, बर्तन सेट, तिरपाल, साबुन, तेल, बाल्टी, चूड़ा और गुड़ शामिल था. सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी भविष्य में भी इसी प्रकार जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहेगी.
0 Comments