बीते कुछ दिनों से विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए भारत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो शेयर कर रहा था. आतंकवादियों का महिमामंडन करते हुए बनाए गए वीडियो और राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान से जुड़ी पोस्ट भी उसके अकाउंट से सामने आई थीं.
![]() |
आरोपी युवक के फेसबुक अकाउंट का स्क्रीनशॉट |
- सोशल मीडिया पर भारत विरोधी वीडियो शेयर करने का आरोप
- भाजपा युवा मोर्चा नेता की शिकायत पर हुई त्वरित कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर देश विरोधी मानसिकता फैलाने की कोशिश करने वाले एक युवक पर बक्सर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस्माइलपुर इलाके के निवासी बिट्टू अंसारी को पुलिस ने रविवार शाम स्टेशन रोड इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपी पर आरोप है कि वह लगातार देश की संप्रभुता और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाली सामग्री सोशल मीडिया पर साझा कर रहा था.
जानकारी के अनुसार, बिट्टू अंसारी बीते कुछ दिनों से विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए भारत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो शेयर कर रहा था. आतंकवादियों का महिमामंडन करते हुए बनाए गए वीडियो और राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान से जुड़ी पोस्ट भी उसके अकाउंट से सामने आई थीं.
इस संवेदनशील मामले की जानकारी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष व जिला बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य सौरभ तिवारी को मिली. उन्होंने तुरंत एसपी शुभम आर्य और सदर डीएसपी से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने युवक की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया.
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए बिट्टू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में युवक द्वारा देश विरोधी पोस्ट करने की पुष्टि भी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिट्टू अंसारी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर सोमवार को जेल भेजा जाएगा.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पुलिस की सतर्क निगरानी जारी है ताकि देशद्रोही मानसिकता फैलाने वालों को समय रहते गिरफ्तार किया जा सके.
यह कार्रवाई जिले भर में एक चेतावनी के रूप में देखी जा रही है कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट नजर आती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें.
0 Comments