बच्चों ने न सिर्फ अपनी ऊर्जा और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि अनुशासन और खेल भावना का भी परिचय दिया. खेल मैदान पर विद्यार्थियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था.
- कबड्डी, दौड़, ऊँची कूद और गोला फेंक जैसे खेलों में बच्चों ने दिखाया दमखम
- पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने विजेताओं को किया सम्मानित, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा प्रखंड स्थित आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित "मशाल 2024 – बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम" के अंतर्गत तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. 22 मई से 24 मई 2025 तक चली इस प्रतियोगिता में चौसा क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों से आए सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
कार्यक्रम के दौरान कबड्डी, दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, रस्साकशी जैसे पारंपरिक और आधुनिक खेलों की प्रतियोगिताएं कराई गईं. बच्चों ने न सिर्फ अपनी ऊर्जा और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि अनुशासन और खेल भावना का भी परिचय दिया. खेल मैदान पर विद्यार्थियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था.
प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव उपस्थित हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, “ग्रामीण अंचलों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, बस उन्हें सही अवसर और मंच मिलने की आवश्यकता होती है. ‘मशाल 2024’ जैसे कार्यक्रम बच्चों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे.” उन्होंने विजेताओं को मेडल, टी-शर्ट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर संकुल समन्वयक, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, अभिभावक तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे. आयोजन के अंत में प्रधानाध्यापक ने सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन कराने का आश्वासन दिया.
0 Comments